चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ,,,

Date:

Share post:

, चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ,,, फरियादी नारेंद्र कुमार द्विवेदी पिता स्वर्गीय पुजारी प्रसाद द्विवेदी उम्र 62 साल निवासी डी कॉलोनी चचाई का दिनांक 11.12.2025 को थाना आकर रिपोर्ट किया कि आज शाम को घर में ताला लगा कर अनूपपुर नए मकान में कुछ सामान रखने चले गए थे रात्रि करीबन 9:00 बजे जाकर देखा गया तो पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था घर के अंदर रखा सामान सोने के पांच लाकेट इस्तेमाली , इनवर्टर, बैट्री ,टॉर्च, फोर व्हीलर के टायर कुल कीमती 46150/- को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर पीछे के दरवाजा तोड़कर चोरी कर ले गए हैं रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 319/25 धारा 331 (4), 305 (a) बीएनएस के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया,, दौरान विवेचना संदेहियों से पूछताछ किया गया ,तो संदेही अजीत विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय जानू विश्वकर्मा उम्र 26 साल निवासी अमलाई एवं मोनू बर्मन पिता स्वर्गीय भीखन उम्र 19 साल निवासी अमलाई के द्वारा पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर चोरी करना और बैटरी, इन्वर्टर, टायर, सलीम खान पिता पिता कमरूजमा खान उम्र 34 वर्ष निवासी चचाई को बेच देना बताये , सोने के लॉकेट को अपने पास घर में रखना बताएं मामले में चोरी गए एक इनवर्टर, एक बैटरी, एक टॉर्च, दो टायर, 5 नग सोने के लॉकेट कुल मसरूका 46150/- उपरोक्त तीन आरोपियों से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक कमलेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक विकास ,सुखसेन एवं आरक्षक विवेक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

Related articles

शासन की जनहित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही तक पहुंचाना सुशासन शिविर का मुख्य उद्देश्य- कमिश्नर

सुशासन शिविर के अंतर्गत प्रशासन स्वयं पहुंच रहा है ग्रामीणों तक- कलेक्टर ग्राम पंचायत वेंकटनगर में सुशासन सप्ताह के...

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...
error: Content is protected !!