छत्तीसगढ़:-कोरबा में छात्रा ने जहर खाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

Date:

Share post:

कोरबा:-कोरबा के कटघोरा थाना इलाके के ग्राम आमाखोखरा में रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी कर ली। युवती ने किस वजह से आत्महत्या की है। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम आमाखोखरा निवासी युवती ने चूहामार दवा का सेवन कर लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे उल्टियां शुरू हो गईं। परिजनों ने उसे पहले कटघोरा के अस्पताल में भर्ती कराया, यहां उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसने दम तोड़ दिया।

मृतका के भाई संजय केंवट ने बताया कि कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई के बाद वह प्राइवेट से पढ़ाई कर रही थी। वर्तमान में वह कम्प्युटर की पढ़ाई कर रही थी। संजय ने बताया कि पिता की मौत के बाद माता कौशल्या खेती किसानी कर दो भाई और दो बहन का भरण पोषण कर रही हैं। वो घर की लाडली थी। पढ़ लिखकर अधिकारी बनना चाहती थी। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक ने किन कारणों से खुदकुशी की है, पुलिस इस बात की जांच कर रही है।

Related articles

कोरबा के सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत ने जिला कोरबा से ग्राम जटगा के धुरबीर दास को सांसद प्रतिनिधि के लिए नियुक्त किया गया।

शुभ संकेत/कोरबा;-जिला कोरबा के ग्राम जटगा निवासी घुरबीर दास को सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने सांसद प्रतिनिधि के...

नगर पंचायत छुरीकला में भव्य कलश यात्रा के साथ 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण का हुआ शुभारंभ

कोरबा/शुभ संकेत: नगर पंचायत छुरीकला में श्री रघुनन्दन यादव जी के निवास पर दिव्य भागवत कथा का शुभारंभ...

पहलगाम हमले के विरोध में मुस्लिम समाज बाकी मोगरा ने मुख्य चौक में  कैंडल मार्च कर दी श्रद्धांजलि

बाकी मोगरा -: दिनांक 25/05/2025 कोशाम 7 बजे मदरसा जामे गौसिया कमेटी मुस्लिम समाज बाकी मोगरा के द्वारा...

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एडवेंचर हाईक व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन शिविर संपन्न

सक्ती डी.ओ.सी. रंजीता राज ने की टीम की अगुवाई... सक्ती/शुभ संकेत: भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य...
error: Content is protected !!