जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक हुई आयोजित

अनूपपुर 06 नवंबर 2025/ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभागार में जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन एवं दिए गए निर्देशों के संबंध में सार्थक चर्चा की गई तथा पूर्व में लिए गए निर्णय के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती पार्वती राठौर, सदस्य सुश्री भारती केवट, श्रीमती यशोदा सिंह, श्री दरोगा सिंह, श्री नर्मदा सिंह, श्री भूपेंद्र सिंह, श्री रंजीत सर्राटी, श्री राम जी रिंकू मिश्रा, श्रीमती भुवनेश्वरी सिंह, श्रीमती किरण चौधरी सहित जिले के संबंधित विभाग के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कहा कि सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी समन्वय बनाते हुए जनकल्याण का कार्य करें तथा समाज के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को शासन की जनहितकारी योजनाओं का लाभ दिलाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि लोकहित के कार्यों में अपनी महती भूमिका निभाएं तथा अपना कार्य पूरे निष्ठा के साथ करें।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की डीपीडीपी की अनुमोदित कार्ययोजना स्वीकृत कार्यों की अद्यतन जानकारी पर चर्चा, मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 स्वीकृत कार्यों की प्रगति मूल्यांकन किया गया। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 5,070 कार्य, खेत तालाब योजना के अंतर्गत 3,754 कार्य, रिचार्ज पीट योजना के अंतर्गत 508 कार्य, एक बगिया मां के नाम अभियान के अंतर्गत 344 कार्य, कपिलधारा कूप योजना के अंतर्गत 201 कार्य, पीसीसी रोड के 109 कार्य तथा सुदूर ग्राम योजना, अमृत सरोवर, कपिलधारा निर्मल नीर सहित अन्य विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई।
इसी प्रकार बैठक में प्रधानमंत्री जन मन योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्य, खनिज प्रतिष्ठान मद, जल जीवन मिशन, पीएम श्री योजना, नल जल योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, सहित अन्य विभिन्न योजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी ली गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने नल जल योजना के अंतर्गत जानकारी प्रदान की कि जिले में 145 कार्य प्रगतिरत है। जल संसाधन विभाग के आठ कार्य, लोक निर्माण विभाग (भवन) के 44 कार्य जिले में प्रगतिरत है, जिन्हें जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत चिन्हित निजी चिकित्सालयों की सूची तैयार कर सार्वजनिक की जाए तथा इसकी जानकारी आमजनों तक पहुंचाई जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी योजना का अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकें।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने जिले के समस्त प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु दवाइयों की आपूर्ति, डॉक्टरों की उपस्थिति एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा के निर्देश दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अर्चना कुमारी ने निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों को कार्यों की गुणवत्ता, एप्रोच रोड, नए भवनों में जल निकासी व्यवस्था, शौचालयों की गुणवत्ता एवं ढलान व्यवस्था संबंधी दिशानिर्देश दिए।
बैठक में अनूपपुर जिले के मजरा-टोलों की स्थिति की भी समीक्षा की गई, जिसमें अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 261 मजरा-टोले हैं, जिनमें 411 कार्य प्रगतिरत हैं। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर भी सार्थक चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्णय लिए गए।
बैठक में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती वाल्मीकि राठौर, सदस्य सुश्री भारती केवट, श्रीमती यशोदा सिंह, श्रीमती भुवनेश्वरी सिंह, श्री भूपेंद्र सिंह, श्री राम जी रिंकू मिश्रा, श्री दरोगा सिंह, श्री नर्मदा सिंह, श्रीमती किरण चौधरी ने क्षेत्रीय मुद्दों के संबंध में अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। बैठक में पांचवें एवं 15 वें वित्त आयोग तथा विभागीय एवं अभिसरण के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।


