जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

Date:

Share post:

  • प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न

    अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/ कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि यह समिति जिले के विकास को नया आयाम देगी। समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना तैयार करने के साथ समस्याओं को हल करने पर भी विचार मंथन करेगी। समिति के सदस्य सही तथ्यों के साथ अपनी बात रखें। बैठक में जिले के विकास से जुड़ी समस्याएं बताने के साथ-साथ उसे हल करने का सुझाव भी दें।

    प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज सरकार के दो वर्ष पूरे हुए हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्यों को गति मिली है। इन दो वर्षों में अनूपपुर जिले और प्रदेश को विकास की कई सौगातें मिली हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री जी को हम सब बधाई देते हैं। हर जिले की अपनी विशेषताएं हैं। उनके अनुरूप विकास की कार्ययोजना बनाई जाएगी। इसलिए समिति में हर वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया गया है। समिति में शामिल विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठ सदस्य जिले के विकास के लिए उपयोगी सुझाव दें। पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ जिले का विकास हो, ऐसी कार्ययोजना तैयार की जाए।

    बैठक में समिति के सदस्यों ने जिले में औद्योगिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना का लाभ दिलाए जाने एवं मुख्यमंत्री (संबल) योजना कार्ड के नवीनीकरण किए जाने हेतु कैम्प का आयोजन करने, स्थानीय युवाओं को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु पीएम इंटर्नशिप योजना के माध्यम से प्रशिक्षित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के संबंध में सुझाव दिए।

    बैठक में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने समिति के गठन के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि समिति जिले की आवश्यकताओं के अनुसार दीर्घकालीन विकास की कार्ययोजना तैयार करेगी। जिले में परम्परागत कौशल को चिन्हित कर प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देते हुए जिले की समृद्धि का रोडमैप तैयार करेगी। स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शासकीय योजनाओं के बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने तथा स्थानीय प्रयासों से प्रचलित नवाचारों को योजनाओं के रूप में मूर्त रूप दिए जाने संबंधी सुझावों पर विचार किया जाएगा।

    बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह, जनपद अध्यक्ष अनूपपुर श्रीमती धनवती सिंह, जनपद अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ श्रीमती मिथलेश मरावी, जनपद पंचायत कोतमा के अध्यक्ष श्री जीवन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अर्चना कुमारी सहित समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

    समा.क्र./66

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

विकास और सेवा के दो वर्ष पर केन्द्रित पत्रकार वार्ता का हुआ आयोजन

प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने मीडिया प्रतिनिधियों को दी सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी अनूपपुर...
error: Content is protected !!