जैतहरी. . वन्यजीव हाथी, जंगली सुअर एवं बन्दरो के उत्पात से आहत किसान एवं ग्रामीण जनों की बैठक जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत पड़रिया में सम्पन्न हुआ।
बैठक में प्रमुख रूप से मजदूर एवं किसानों के नेता जुगुल किशोर राठौर मौजूद रहे।
उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसान एवं ग्रामीण जनों के वन्यजीव हांथी, जंगली सुअर, एवं बन्दरो के उत्पात से कृषि उत्पाद को बचाने के लिए गम्भीर नहीं है। व्यवस्था में करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी किसान एवं ग्रामीण जनों को स्थाई समाधान नहीं मिल रहा है और न ही नुकसानी का मुआवजा मिल रही है। जिसके कारण कई ग्रामीण भरी वर्षांत में अपने क्षतिग्रस्त घर को छोड़कर दूसरे के घर में रहकर दयनीय ज़िन्दगी जीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनहीन सरकार और उसके कर्ताधर्ता अभी तक राहत एवं बचाव कार्य के लिए कोई पहल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि अब चुप रहने का समय नहीं है, अब हमें अपने हितों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरना होगा। अब वक्त आ गया है कि सरकार के सोई हुई संवेदना को जगाने के लिए बाल बच्चे समेत आंदोलन में उतरना होगा और 21 अगस्त 2025 को अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय जैतहरी के समक्ष बढ़ चढ़ कर आन्दोलन में सामिल होकर अपने पीड़ा से रूबरू करवाना होगा।
उपस्थित ग्रामीण एवं किसानों ने आन्दोलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सामिल होने के लिए संकल्प लिया।



