थाना जैतहरी व्दारा पशु क्ररूता के शिकार 07 मवैशी को जप्त कर कार्यवाही की गई l

Date:

Share post:

विवरण – दिनांक 27.11.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद कलर के बोलेरो मैक्स पिकप जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 18 जेड एफ 8176 है मे कई पशु क्रूरता पूर्वक बंधे हुये है जो अनूपपुर तरफ से जैतहरी रोड होते हुये पेड्रा रोड तरफ जा रहे है यदि त्वरित कार्यवाही की जाती है तो उक्त पिकप वाहन को पकडा जा सकता है l सूचना को गम्भीरता से लेते थाना जैतहरी पुलिस द्वारा राठौर चौक मे घेराबंदी की गई l कुछ देर बाद पिकप वाहन क्र. एमपी 18 जेड एफ 8176 अनूपपुर तरफ से आता हुआ दिखा l पुलिस को देखकर पिकप वाहन का चालक वाहन को लहरपुर तरफ लेकर भागा जिसे हमराह फोर्स व राहगीर पंचान अक्षय सिंह बघेल ,ऋषि तिवारी के पीछा किया तो चालक ने शासकीय कालेज के पीछे पिकअप वाहन को खडा कर जंगल में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया l पिकप के अंदर चेक करने पर कुल 07 नग कृषक उपयोगी पशु रस्सी से ठूंश ठूस कर क्रूरता पूर्वक बंधे हुये थे l कुल कीमती 270000/- रुपये एवं पिकप क्रमांक एमपी 18 जेड एफ 8176 कीमती करीबन 400000/- रुपये कुल मसरुका 670000/- रुपये को विधिवत जप्ती कर कार्यवाही कर जप्त शुदा मवेशी को कांजी हाउस सुरक्षित रखवाया तथा पिकअप वाहन को थाना परिसर खड़ा कराया गया है l म.प्र.कृषक पशु परिरक्षण अधि. व पशु क्रूरता अधि.के तहत के अज्ञात चालक एवं वाहन स्वामी के विरुद्ध अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही है।

उक्त कार्यवाही मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय अनूपपुर के मार्गदर्शन मे थाना जैतहरी के थाना प्रभारी निरी. अमर वर्मा,उनि जे पी एच तिर्की, सउनि सुरेश कुमार कोरी , प्रआर 72 श्रीश्याम शुक्ला , प्र आर 141 मनोज सिंह , चा. प्र आर 165 संतोष जायसवाल , आर 312 मनीष सिंह तोमर , आर 229 रामेश्वर शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!