कोरबा -: कोयला धानी भूविस्थापित किसान संघ के द्वारा निर्धारित 7/10/2025/ को महाप्रबंधक कार्यालय गेवरा में 2 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना/प्रदर्शन/आंदोलन/ प्रस्तावित था। जिसको लेकर महाप्रबंधक मानव संसाधन अजय बेहरा के द्वारा संघ को पत्र देकर आज दिनांक 5/10/2025/ को महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संघ के द्वारा दी गई 2 सूत्रीय मांगों को एस ई सी एल गेवरा प्रबंधन के द्वारा मान लिया गया। प्रबंधन की ओर से गेवरा महाप्रबंधक अरुण कुमार त्यागी,महाप्रबंधक मानव संसाधन अजय बेहरा एवं भू राजस्व अधिकारी मंगू जी और संघ की तरफ से संघ के अध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह तंवर,संजय सिंह ,दया राम सोनी उपस्थित थे। सभी मांगों को प्रबंधन ने स्वीकार किया इसलिए संघ अपने होने वाले प्रस्तावित धरना प्रदर्शन आंदोलन को जो 7/10/2025/ से अनिश्चित कालीन को होने वाली थी उसको स्थगित किया गया।
महाप्रबंधक कार्यालय गेवरा में 2 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना/प्रदर्शन/आंदोलन/ प्रस्तावित था
Date:


