युवा कांग्रेस जिला कोरबा ने जिलाधीश महोदय को सौपा पत्र
CG – 12 पासिंग वाहनों को कोरबा जिले में टोल फ्री करने की मांग

Date:

Share post:

अन्यथा चरणबद्ध आन्दोलन कि चेतावनी

युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में कोरबा जिले में संचालित टोल में CG-12 पासिंग वाहनों के टोल को फ्री करने की मांग को लेकर जिलाधीश महोदय को पत्र सौंपा एव जल्द से जल्द समस्या की निराकरण की मांग की गई अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस महासचिव मधुसूदन दास ने कहा की यह की हमारे द्वारा देखा गया है की कोरबा जिले में पढ़ने वाले टोल प्लाजा जो कि बगदेवा,कोरबी के समीप अभी प्रारम्भ हो गया है और भी बाकी टोल प्लाजा चापा रोड में भी शुरू होने वाला है चुकी NH के आस पास घनी आबादी बसी हुई है एव आस पास के निवासियों का आना जाना 24 घण्टे लगा रहता है और जितनी बार पार किया जाए उतनी बार टोल वसूली किया जाता है,अगर कोई ग्रामीण दिन भर में 3 से 4 बार जाना पड़े तो उतने बार टोल देना पड़ता है जो कि आमजनों के जेब का बहुत बड़ा डाका है साथ ही साथ क्षेत्र के निवासी अधिकतर किसान है जिनकी अवाक सीमित होती है साथ ही साथ रायपुर भिलाई और भी जिलों में लोकल गाड़ियों के लिए टोल माफ है।
युवा कांग्रेस मांग करती है कि जिले में पढ़ने वाले टोल प्लाज़ा में कोरबा जिले के पासिंग घरेलू वाहनों एव स्थानिय निवासी का टोल को निशुल्क किया जाए ताकी क्षेत्र के निवासियों को तकलीफ न उठाना पढ़े और जेबो पर पड़ रहे अतिरिक्त खर्चो से राहत मिल सके।
1 हफ्ते के अंदर मामले को संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें अन्यथा युवा कांग्रेस चरणबध्द आंदोलन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस पूर्व महासचिव दीपक दास महन्त,पूर्व जिला संयोजक मितेश यादव,आरटीआई जिलाध्यक्ष कमल किशोर चंद्रा,ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मारवा उपस्थित थे।

Raj Kumar Sahu
Raj Kumar Sahu
Mobile - 9098468649

Related articles

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला सक्ती द्वारा पहलगाम में शहीद सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया

🇮🇳"कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी भारत माता एक हमारी"🇮🇳 सरदार भगत सिंह दल बेल्हाडीह ने आतंकवादियों को दिया कड़ा संदेश... सक्ती/शुभ...

छत्तीसगढ़ से सक्ती टीम ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नेपाल में जीता स्वर्ण पदक

सक्ती/शुभ संकेत: दिनांक 21 से 25 अप्रैल तक यूथ गेम्स इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा खेल स्पर्धा का आयोजन नेपाल...

कोरबा के सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत ने जिला कोरबा से ग्राम जटगा के धुरबीर दास को सांसद प्रतिनिधि के लिए नियुक्त किया गया।

शुभ संकेत/कोरबा;-जिला कोरबा के ग्राम जटगा निवासी घुरबीर दास को सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने सांसद प्रतिनिधि के...

नगर पंचायत छुरीकला में भव्य कलश यात्रा के साथ 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण का हुआ शुभारंभ

कोरबा/शुभ संकेत: नगर पंचायत छुरीकला में श्री रघुनन्दन यादव जी के निवास पर दिव्य भागवत कथा का शुभारंभ...
error: Content is protected !!