विकास और सेवा के दो वर्ष पर केन्द्रित पत्रकार वार्ता का हुआ आयोजन

Date:

Share post:



प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने मीडिया प्रतिनिधियों को दी सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी

अनूपपुर 13 दिसंबर 2025/ वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित नर्मदा सभागार में विकास और सेवा के 2 वर्ष (सरकार की उपलब्धियां) पर केन्द्रित पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता में प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने मीडिया प्रतिनिधियों को राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य शासन द्वारा प्रदेश के विकास के लिए किए गए प्रयासों, योजनाओं, उपलब्धियों, उल्लेखनीय नवाचार, अधोसंरचना विकास, सामाजिक क्षेत्र में उपलब्धि एवं अन्य कार्यों से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 को उद्योग एवं रोजगार वर्ष के रूप में मनाया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में इसी वर्ष फरवरी में पहली बार मध्यप्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) आयोजित हुई। जिसमें 32 लाख करोड़ से अधिक के निवेश तथा 18 नई नीतियों को मंजूरी दी गई। इसी के साथ मध्यप्रदेश एक वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक निवेश प्राप्त करने वाला देश का तीसरा राज्य बन गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा धार में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन किया गया। जिससे 3 लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

उन्होंने बताया कि हमारी सरकार प्रदेश के विकास के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। जिसमें मध्यप्रदेश को गरीबीमुक्त बनाने के लिए गरीब कल्याण मिशन, महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक विकास के लिए देवी अहिल्या नारी सशक्तिकरण मिशन, किसानों के कल्याण एवं कृषि विकास के लिए योजनाएं तथा युवाओं के सशक्तिकरण, रोजगार व समग्र विकास के लिए युवा कल्याण मिशन प्रारंभ किया गया है। जो हर वर्ग के लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रहा है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश में आयुष्मान आरोग्य मंदिर, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक, मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित किए जा रहे हैं तथा आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख तक निःशुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है। गंभीर बीमारी ग्रस्त रोगियों को तुरंत जिले के बाहर उपचार सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु पीएमश्री एयर एम्बुलेंस की सेवा उपलब्ध हो गई है जिससे प्रदेश के रोगियों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हुआ है।

पीएम जनमन योजना अंतर्गत पीवीटीजी जातियों को लाभान्वित किया जा रहा है। जिसमें पक्के आवास, आंगनबाड़ी केन्द्र, गांव-गांव तक सड़क, बहुउद्देशीय सामुदायिक केन्द्र, दूरस्थ गांवों तक मोबाईल मेडिकल यूनिट, शिक्षा के हॉस्टल, हर घर बिजली, हर घर नल से जल आदि से लाभान्वित किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने बताया कि जहां-जहां भगवान श्री कृष्ण के चरण पड़े, उन स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा तथा श्री कृष्ण पथेय न्यास गठन किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही 1450 किमी लम्बे राम वनपथ गमन का निर्माण किया जा रहा है। 19 धार्मिक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शराब दुकानों और बार पर प्रतिबंध लगाया गया है।

प्रभारी मंत्री ने कमजोर वर्ग कल्याण, सिंचाई एवं पेयजल, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, अधोसंरचना विकास, नगरीय विकास, ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, ऊर्जा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, पुलिस एवं सैनिक कल्याण, श्रम विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग आदि विभागों की उपलब्धियों के संबंध में भी जानकारी प्रदान की।

प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने प्रदेश की उपलब्धियों एवं प्रयासों से अवगत कराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विजन ‘‘विकसित मध्यप्रदेश’’ का प्रमाण हैं, जहाँ प्रकृति की गोद में बसा ‘‘अनूपपुर’’ जैसे दूरस्थ जिले भी प्रगति की रफ्तार में शामिल हैं। हमारा लक्ष्य है कि हर गाँव को सड़क, हर घर को बिजली, हर खेत को पानी और हर बच्चे को शिक्षा मिले। पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों ने जिले के अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के संबंध में प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार का ध्यानाकर्षण कराया तथा अपना सुझाव भी दिया।

पत्रकार वार्ता में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम, सहायक जनसंपर्क अधिकारी सुश्री कुसुम मरकाम, जिला पंचायत के मीडिया अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित थे।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!