विद्यार्थियों को शासन की सुविधाओं का लाभ दिलाना जिला प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता-कलेक्टर
नगरीय क्षेत्रों में साफ सफाई की व्यवस्था की जाए बेहतर-कलेक्टर
कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
अनूपपुर 13 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा कि जिले के सभी अध्ययनरत विद्यार्थियों को शासन की सुविधाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिलाना जिला प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी एक माह के भीतर अभियान चलाकर जिले के सभी छात्रावास एवं आश्रम की व्यवस्थाएं बेहतर से बेहतर किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि जिन अधिकारियों को छात्रावास और आश्रमों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है, वे निरीक्षण के दौरान सभी कमियों को परख एप में अपलोड करें। साथ ही, दूरभाष पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को जानकारी प्रदान करें। कलेक्टर श्री पंचोली आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
कलेक्टर श्री पंचोली ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि छात्रावास एवं आश्रम में जो भी खाद्यान्न का आवंटन प्राप्त होता है, उसकी जानकारी छात्रावास एवं आश्रमों के बाहर स्पष्ट रूप से चस्पा की जाए। इससे खाद्यान्न वितरण में सुचिता एवं पारदर्शिता बनी रहेगी और छात्रावास एवं आश्रमों में मिलने वाले राशन के संबंध में आमजन तथा संबंधित अधिकारियों को उचित जानकारी प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि छात्रावास एवं आश्रमों के निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न आवंटन की भी जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
बैठक में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने दीपावली को दृष्टिगत रखते हुए सभी छात्रावासों में रंगाई-पुताई कराने तथा जिन छात्रावासों में मरम्मत आवश्यक है, उनकी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने 100 दिवसीय सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग एवं जागरूकता अभियान की प्रगति के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी ली। इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले के विभिन्न ग्रामों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और सिकल सेल एनीमिया की जांच नियमित रूप से की जा रही है।
बैठक में कलेक्टर श्री पंचोली ने जिले के समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर से बेहतर किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार को जिले के हर नगरीय निकाय में जहाँ सबसे अधिक कचरा जमा होता है, उसका चिन्हांकन कर विशेष रूप से सफाई की जाए। इसी दौरान कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के प्रगति की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
बैठक में कलेक्टर ने एक बगिया मां के नाम अभियान, नर्मदा परिक्रमा पथ पर पौधरोपण, सीएम हेल्पलाइन प्रकरण, ई-अटेंडेंस, ई-ऑफिस, कृषि, स्वास्थ्य, उद्यानिकी, उद्योग, खाद्य, सहकारिता सहित अन्य विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अर्चना कुमारी, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ श्री वसीम अहमद भट, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री अजीत तिर्की सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


