
अनूपपुर 12 अगस्त 2025- आज पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय में “हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता” अभियान के अंतर्गत भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर रैली को महाविद्यालय प्रांगण से रवाना किया, जो जिला एवं सत्र न्यायालय होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुई। रैली में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जे. के. संत, प्रो. अजय राज सिंह राठौर, डॉ. नीरज श्रीवास्तव, प्रो. शहबाज खान, डॉ. तरन्नुम सरवत सहित अनेक प्राध्यापकगण, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस वॉलंटियर और बड़ी संख्या में विद्यार्थी सम्मिलित हुए। नोडल प्रो. विनोद कुमार कोल ने बताया कि अभियान के तहत महाविद्यालय में पोस्टर निर्माण, निबंध, स्लोगन लेखन और भाषण प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। आयोजन में दुकालू बैगा और विकास खांडे का भी सराहनीय योगदान रहा।


