श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में 9 वी के छात्र ने छात्रावास में अज्ञात कारणों से लगाई फांसी। ।शुभ संकेत अनूपपुर : अमरकंटक। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के आवासीय छात्रावास में रविवार शाम करीब 6 बजे कक्षा 9वीं में अध्ययनरत छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान कृत वर्मा (14) पिता रामावतार वर्मा निवासी व्यंकटनगर के रूप में हुई है। विशेष बात यह है कि छात्र उसी दिन अपने घर से विद्यालय लौटा था।
घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय स्टाफ ने छात्र को तत्काल नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अमरकंटक पहुँचाया, जहाँ चिकित्सक डॉ. रानू सरिवान ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। सोमवार को मर्ग कायम कर पंचनामा उपरांत पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि जाँच जारी है, कारण स्पष्ट होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी


