सभी एसडीएम उपार्जन केंद्रों के व्यवस्थाओं एवं गतिविधियों का करें सघन निगरानी-कलेक्टर

Date:

Share post:

जिले में 19 से 25 दिसंबर तक मनाया जाएगा सुशासन दिवस-कलेक्टर

लेमनग्रास की खेती हेतु किसानों को करें प्रेरित-कलेक्टर

कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

अनूपपुर 8 दिसंबर 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों की व्यवस्थाओं एवं गतिविधियों की सघन निगरानी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्रों में शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार किसानों को सभी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि उपार्जन केन्द्रों में धान उपार्जन व्यवस्था, धान के उठाव एवं परिवहन व्यवस्था, मिलर्स से संबंधित व्यवस्थाओं सहित अन्य आवश्यक प्रबंधों की सतत समीक्षा एवं निगरानी की जाए। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित बैठक में समयावधि पत्रों की समीक्षा कर रहे थे।

कलेक्टर ने बताया कि शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रदेश सहित अनूपपुर जिले में भी 19 से 25 दिसंबर 2025 तक सुशासन दिवस मनाया जाएगा। इस अवधि में जिले के जनपद पंचायतों के चिन्हित सेक्टरों के ग्रामों में कैंप आयोजित किए जाएंगे, जिनमें ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी जाएँगी। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जो समस्याएँ मौके पर ही निराकरण योग्य हों, उनका तत्क्षण निराकरण किया जाए। वहीं, जिनका तत्काल समाधान संभव नहीं है, उनका निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कैंपों में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें और ग्रामीणों को शासन की जनहितकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि सुशासन दिवस के अवसर पर अन्य विभिन्न महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में कलेक्टर ने कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने के उद्देश्य से कृषि विभाग के अधिकारियों से लेमनग्रास की खेती के लिए चिन्हित किसानों की जानकारी प्राप्त की। इस पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के लगभग 300 किसान चिन्हित किए गए हैं, जो लेमनग्रास की खेती करने के लिए तैयार हैं। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अधिक से अधिक किसानों को इस खेती के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि अधिकतम किसानों को बेहतर लाभ सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक में कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों से जिले की ग्राम पंचायतों में निर्मित जल संरचनाओं में बोरी बंधान कार्य की रणनीति एवं प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस सप्ताह बोरी बंधान कार्य पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही, कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्रों में शासकीय निर्माण संरचनाओं के भूमि आवंटन के संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भूमि आवंटन प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण करने तथा शासकीय संरचनाओं का निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने अस्पताल निरीक्षण ड्यूटी, जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं, आधार कैंप, सीएम हेल्पलाइन प्रकरण, रिटायर्ड अधिकारी एवं कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण, नल जल योजना की प्रगति सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और संबंधित कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने पर जोर दिया।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अर्चना कुमारी, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ श्री वसीम अहमद भट, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी श्री सतीश कुमार वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री टी. आर. नाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related articles

शासन की जनहित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही तक पहुंचाना सुशासन शिविर का मुख्य उद्देश्य- कमिश्नर

सुशासन शिविर के अंतर्गत प्रशासन स्वयं पहुंच रहा है ग्रामीणों तक- कलेक्टर ग्राम पंचायत वेंकटनगर में सुशासन सप्ताह के...

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...
error: Content is protected !!