कोरबा -: आज दिनांक 9/10/2025/ को सरायपाली बूढ़ा देव स्थल पर कोयला मजदूर पंचायत HMS की एक आपातकालीन बैठक संघ के पदाधिकारी और वहां के कार्यरत ठेका मजदूरों के साथ आयोजित की गई। संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह तंवर ने कहा कि मेरे रहते किसी भी मजदूर को ना ही निकाला जाएगा और ना ही बिना HPC के भुगतान किए किसी भी कंपनी को कार्य करने नहीं दिया जाएगा बैठक में कोयला मजदूर पंचायत HMS के केंद्रीय सचिव संजय कुमार सिंह,और संगठन सदस्य,सत्यनारायण मरावी,जयनारायण मरावी,रघुनाथ, खेम साहू,सूरज ,अशोक यादव,भागबली ,बसंत सोनी करके सैकड़ों संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।
सरायपाली बूढ़ा देव स्थल पर कोयला मजदूर पंचायत HMS की एक आपातकालीन बैठक
Date:


