बांकी मोंगरा (विनोद साहू की रिपोर्ट )-: बांकी मोंगरा के ग्राम पंचायत से चाकाबुडा को जाने वाली पुल कल रात से हो रही लगातार झमाझम बारिश से टूट कर बह गया। जिसके कारण अब ग्रामीणों को अपने जरूरी सामानों की पूर्ति के लिए बांकी मोंगरा के तरफ आने जाने के लिए जब तक पुल पर कोई वैकल्पित व्यवस्था नही हो जाती है तब तक काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ सकता है।


