शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक आबकारी उप निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अधिकारी 50 हजार रुपए की मांग कर रहा था।धरमजयगढ़ निवासी सुनीत टोप्पो ने एसीबी बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार 19 अगस्त को आबकारी उप निरीक्षक संतोष कुमार नारंग उसके गांव पंडरी महुआ पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रार्थी की मां पर अवैध शराब बनाने का आरोप लगाते हुए घर का सामान चेक किया और कुछ कागजों पर हस्ताक्षर भी ले लिए। इसके बाद कड़ी कार्रवाई से बचने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई।
प्रार्थी रिश्वत देने के बजाय एसीबी से शिकायत की। सत्यापन के बाद आज यानी 30 अगस्त को ट्रैप कार्रवाई की गई और आबकारी उप निरीक्षक संतोष कुमार नारंग को 50 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया।फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।