ई–केवायसी अपूर्ण होने की स्थिति पर भी हितग्राहियों को मिलेगा राशन,,,परंतु जल्द पूर्ण कराए ई–केवायसी – राहुल देव

Date:

Share post:

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़:-भारत सरकार के निर्देशानुसार ‘‘एक राष्ट्र एक राशनकार्ड’’ योजनांतर्गत राज्य के सभी हितग्राहियों का ईकेवायसी ई-पास उपकरण के जरिए 30 जून तक किया जाएगा। वही मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने बताया कि राशनकार्ड में हितग्राहियों का आधार कार्ड की जानकारी गलत दर्ज होने तथा आधार की जानकारी प्रमाणीकृत नहीं होने के कारण आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न वितरण में समस्या बनी रहती है। वर्तमान में शासन की प्राथमिक योजना ‘‘एक राष्ट्र एक राशनकार्ड’’ के पूर्ण क्रियान्वयन हेतु सभी राशनकार्ड हितग्राहियों के आधार की जानकारी प्रमाणीकृत किया जाना आवश्यक है।

उन्होंने जिले के सभी राशनकार्डधारी हितग्राही को 30 जून तक ईकेवायसी कराने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में 03 हजार 642 लोगों का ई-केवायसी पूर्ण किया जा चुका है। जिले के 396 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को प्रदान किए गए ई-पाॅस उपकरण में ईकेवायसी हेतु सुविधा उपलब्ध कराई गई है। राशनकार्डधारक हितग्राही उचित मूल्य की दुकान में उपस्थित होकर ईकेवायसी करा सकते हैं।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि राशनकार्ड में 0 से 5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के ईकेवायसी के लिए आधार केन्द्र में सबसे पहले आधार अपडेट कराना होगा। जिसके उपरांत शासकीय उचित मूल्य की दुकान में उनका भी ईकेवायसी अपडेट किया जाएगा। शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन वितरण का कार्य जैसे पहले किया जा रहा था, वैसे ही किया जाएगा।

ईकेवायसी अपूर्ण की स्थिति में किसी भी हितग्राही का राशन नहीं रोका जाएगा। ईकेवायसी का मुख्य उद्देश्य अपात्र हितग्रहियों का चिन्हांकन करना है।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!