देश:-इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप इंस्टाग्राम एक बार फिर डाउन हो गया है। दरअसल, लोग इंस्टाग्राम पर पिछले 1 घंटे से एक दूसरे को मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं।
इंस्टाग्राम डाउन को लेकर डाउंडिटेकटर की वेबसाइट ने ट्वीट भी शेयर किया है। बता दें, आज 12 बजे के बाद से इंस्टाग्राम डाउन है जिसके बाद लगातार लोगों को ये समस्या आ रही है। फिलहाल कंपनी की ओर से इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।
लोगों को आ रही ये समस्या
इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन होने की वजह से लोग एक दूसरे को मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं। यूजर्स ट्विटर के माध्यम से ये शिकायत कर रहे हैं कि जब वे किसी दूसरे व्यक्ति को मैसेज भेज रहे हैं तो बस सेंडिंग का ऑप्शन दिखाई दे रहा है, मैसेज सामने वाले व्यक्ति को डिलीवर नहीं हो रहा है।
ट्विटर पर शिकायतों की बौछार
इंस्टाग्राम डाउन होने पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि क्या केवल मैं ही इंस्टाग्राम DM यूज नहीं कर पा रहा या ये सभी के साथ है। वही, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि पूरा इंस्टाग्राम काम कर रहा है बस डीएम काम नहीं कर रहा। ट्विटर पर जमकर लोग अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
बता दें, इससे पहले पिछले साल अक्टूबर के महीने में इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन हुआ था जिसके बाद कई लोगों के अकाउंट अपने आप सस्पेंड हो गए थे। हालांकि घंटों मशक्कत के बाद कम्पनी ने इस समस्या को ठीक कर लिया था।