अनूपपुर जिले में वायरल हुआ झूठा वीडियो, पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा
बदले की नीयत से रचा गया षड्यंत्र, सोशल मीडिया पर फैला
शहडोल (स्वतंत्र व्यू)। जिले में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक युवती ने दो लोगों पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया। वीडियो सामने आते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल जांच शुरू की।
जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने वीडियो को पूरी तरह निराधार और भ्रामक करार दिया। एसपी ने स्पष्ट किया कि युवती द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं और उसने जानबूझकर यह वीडियो वायरल करवाया है।
एसपी का बड़ा खुलासा पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित युवती ने यह झूठा वीडियो अपने भाई को बचाने की नीयत से तैयार करवाया था। युवती का भाई इस समय दुष्कर्म के एक मामले में जेल में बंद है। वीडियो में जिन लोगों पर युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया, वे
दरअसल उसी पीड़िता के परिजन हैं। युवती ने उन पर दबाव बनाने और समझौते के लिए मजबूर करने की नियत से यह षड्यंत्र रचा।
सोशल मीडिया पर अफवाह से फैला भ्रम
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश और असमंजस की स्थिति बनी रही। लेकिन पुलिस की तत्परता और जांच के बाद सच्चाई सामने आने से स्थिति स्पष्ट हो गई।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अप्रमाणिक वीडियो या संदेश को बिना पुष्टि किए सोशल मीडिया पर साझा न करें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Reply


