*दीपावली के दिन हुई घटना बेहद दुर्बग्यपूर्ण – ओबीसी महासभा*
*सिविल हॉस्पिटल में VIP कल्चर नही चलेगा – ओबीसी महासभा*
*सिविल हॉस्पिटल में ecg मशीन एमआरआई मशीन अल्ट्रसाउंड मशीन उप्लब्ध कराई जाए*
*लहार बीएमओ के इस्तीफे दे – ओबीसी महासभा
*लहार*
राम बिहारी कुशवाहा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अब हम मोर्चा पार्टी से मध्य प्रदेश लहर में मौजूद रहे एसडीएम साहब को ज्ञापन सोपा.
आज ओबीसी महासभा ने सिविल हॉस्पिटल अव्यवस्थाओ के चलते एसडीएम घेराव किया तथा ज्ञापन दिया ओबीसी महासभा द्धारा बताया गया कि सिविल हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं सुचारू रूप से नही है यहां ईलाज सही से नही किया जाता है तथा सुरक्षा सबंधी उपकरण का रख रखरखाव सही नही है जरूरत आने पड़ दूसरे हॉस्पिटल से उपकरण को मरीजो के द्धारा मंगाने का प्रयास किया जाता है विगत दिवस दीपावली के दिन एक महिला करेंट से घायल अवस्था मे आई थी ईसीजी मशीन नही दी उक्त इलाज के अभाव में महिला की मुर्त्यु हो गई ओबीसी महासभा ने कहा कि मृतक पक्ष की जांच तथा मुवाबजा उपलब्ध किया जावे तथा अस्पताल में पूर्ण रूप डॉक्टरों और स्टाफ की भर्ती किया जावे तथा एक चार्ट भी अस्पताल में लगाया जावे.
ओबीसी महासभा ने मांग की ई सी जी मशीन एमआरआई मशीन अल्ट्रासाउंड मशीन तथा अन्य उपकरण अस्पताल में उपलब्ध कराए जावे आज ओबीसी महासभा में सेकड़ो लोग मोजूद रही वही ओबीसी महासभा के सभी पदाधिकारी तथा सेकड़ो लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे|


