कारगिल में गरजे पीएम मोदी, कहा- कितना भी बड़ा लक्ष्य हो, भारत का अर्जुन भेदेगा

Date:

Share post:

PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले आठ साल से जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाते आ रहे हैं. साल 2014 में ये रिवायत तब शुरू हुई जब मोदी ने पीएम पद संभाला इस बार छोटी दिवाली के दिन वो अयोध्या थे और लोगों ने सोचा शायद इस बार इस परंपरा टूट जाएगी लेकिन कुछ देर पहले जानकारी मिली है कि पीएम इस बार भी दिवाली जवानों के साथ ही मनाएंगे. पीएम जम्मू-कश्मीर के कारगिल के द्रास सेक्टर पहुंचे. उन्होंने कहा कि जवानों के बीच दिवाली मनाना मेरा सौभाग्य है. दिवाली का मतलब हैआतंक के अंत का उत्सव. पाकिस्तान के साथ एक भी लड़ाई ऐसी नहीं हुई है जहां कारगिल ने विजय ध्वज न फहराया हो.

पीएम ने कहा कि मेरे लिए तो वर्षों-वर्ष से मेरा परिवार आप ही सब हैं. मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकास आपके बीच है और अगली दिवाली तक मेरा पद प्रशस्त करता है. उन्होंने कहा कि कारगिल में हमारी सेना ने आतंक के फन को कुचला था. पीएम मे कहा, ‘ मैंने कारगिल युद्ध को करीब से देखा है. आज चारों ओर विजय का जयघोष है. देश सेवा में मन और तन समर्पित है. शौर्य की गाथा ही हमारी परंपरा है.

सेना का जवान देश का सुरक्षा कवच’

पीएम मोदी ने कहा कि सेना का जवान देश का सुरक्षा कवच है. जब देश की अर्थव्यवस्था 10वें नंबर से कुछ ही समय में 5वें नंबर पर पहुंची है तो आपका माथा गर्व से ऊंचा हो जाता है. इसरो ने दो दिन पहले 36 सैटेलाइट लॉन्च करके रिकॉर्ड बनाया है. अंतरिक्ष में भारत जब सिक्का जमाता है तो कौन युवा होगा जिसका सीना गर्व से चौड़ा नहीं होता. पीएम मोदी ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छिड़ी है. भ्रष्टाचारी चाहे जितना भी ताकतवर क्यों ना हो, वो बच नहीं सकता. आज हमारी सरकारी पुरानी सभी कमियों को दूर कर रहे हैं. सभी प्रमुख फैसले तेजी से लिए जा रहे हैं और उन्हें लागू किया जा रहा है.

तन तिरंगा, मन तिरंगा चाहत तिरंगा

पीएम मोदी ने कारिगल में सेना को समर्पित एक कविता भी पढ़ी. उन्होंने कहा, तन तिरंगा, मन तिरंगा चाहत तिरंगा, राहत तिरंगा विजय का विश्वास तिरंगा, सीमा से भी सीना चौड़ा, सपनों में संकल्प सुहाता, कदम कदम पर दम दिखाता, भारत के गौरव की शान तुम्हें देख हर भारतीय गर्व से भर जाता है. वीरगाथा घर-घर गूंजे, नर नारी सब शीस (सिर) नवाएं, सागर से गहरा स्नेह हमारा, अपने भी हैं और सपने भी हैं, देशहित पर सब समर्पित. अब देश के दुश्मन जान गए हैं. लोहा तेरा मान गए हैं, भारत के गौरव की शान तुम्हें देख हर भारतीय गर्व से भर जाता है.’

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश के हर कोने में दिवाली पर्व मनाया जा रहा है. कोरोना के बाद ये पहला मौका है जब एक साथ मिलकर इस रोशनी के त्योहार का जश्न मना रहे हैं. पीएम मोदी ने 2014 में पीएम पद संभाला था तब से लगातार वो भारतीय सेना के योद्धाओं के बीच दिवाली मनाते आ रहे हैं. इस बार रविवार तक पुख्ता जानकारी नई मिली थी. ऐसे में कयास ले लगाए जाने लगे कि शायद ये परंपरा इस बार टूटने जा रही है. क्योंकि छोटी दिवाली के दिन पीएम अयोध्या थे. लेकिन आज सुबह पता चला है कि पीएम कश्मीर के द्रास सेक्टर में आर्मी सोल्जर्स के साथ त्योहार मनाएंगे.

सबसे पहले सियाचिन गए थे पीएम

साल 2014 में पीएम पद संभालने के बाद पीएम मोदी की ये पहली दिवाली थी. तब पीएम सियाचिन पहुंचे थे. सबसे दुर्गम पोस्टों में एक सियाचिन है जहां पर तापमान -30 डिग्री तक चला जाता है. यहां पर पीएम ने सबसे पहले जवानों के साथ दिवाली मनाई. उनके यहां पहुंचने पर जवानों के हौसले भी बुलंद थे. मोदी ने जवानों को मिठाई खिलाई और उनके साथ काफी समय बिताया. 2015 में उन्होंने पाकिस्तान की सीमा पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. इस दौरान वे पंजाब गए थे और पंजाब बॉर्डर पर दिवाली मनाई थी. इसके बाद 2016 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई. 2017 में जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा गए थे, जहां उन्होंने ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ और सेना के जवानों के साथ दिवाली सेलिब्रेट की.

2014 से आज तक नहीं टूटी परंपरा

2018 में पीएम मोदी ने उत्तराखंड को चुना. इस बार वो उत्तरकाशी में आइटीबीपी के साथ दिवाली मनाई. 2019 में जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तो 2020 में राजस्थान के जैसलमेर में दिवाली मनाई. 2021 में पीएम मोदी सबसे संवेदनशील इलाके यानी जम्मू कश्मीर के नौशेरा पहुंचे. यहां पर पीएम मोदी जवानों के साथ मिले और यहीं पर दिवाली मनाई. अब इस बार पीएम करगिल के द्रास सेक्टर पहुंच रहे हैं. कारगिल वैसे भी ऐतिहासिक जगह है. यहां पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान फौज के छक्के छुड़ा दिए थे.

Related articles

अब 10 साल से बड़े बच्चे खुद चला सकेंगे अपना बैंक अकाउंट, RBI का नया निर्देश

शुभ संकेत/देश;-अब 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे अपने बैंक अकाउंट को स्वतंत्र रूप से ऑपरेट कर...

छत्तीसगढ़ में तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी, बिलासपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-मौसम विभाग ने तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर...

बिलासपुर;-इंस्टाग्राम में लाइव आकर नाबालिग युवक ने की आत्महत्या, सरकंडा क्षेत्र के कुटीपारा जंगल की घटना..

शुभ संकेत/ बिलासपुर;-बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हाटी जंगल में एक 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी का शव...

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में...
error: Content is protected !!