कॉबिंग

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर्र रहमान द्वारा जिले में अपराधो में नियंत्रण एवं फरार चल रहे वारंटी की तामीली हेतु निर्देशित किया गया । जिसके अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मन्सूरी एवं एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के निर्देशन में थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह , सउनि उदय प्रजापित , सउनि आर.एन. , सउनि रविकरण पयासी, प्र.आर. 43 गुपाल यादव, प्र.आर. 87 बसन्त कोल, आर. प्रभाकर त्रिपाठी, आर. लक्ष्मण डांगी , आर. सुनील यादव के द्वारा दिनांक 16/09/2025 को कोबिंग गस्त के दौरान वारंटीयों को गिरफ्तार किया गया जिसमें माननीय अमनदीप सिंह छावडा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोतमा न्याया0 से आरसीटी क्र. 95/22 के वारंटी कौशल उर्फ सुनील परौहा पिता स्व. लालमन परौहा उम्र 31 वर्ष निवासी माइनस कालोनी बिजुरी, माननीय न्याया0 के एससीएनआईए/12/25 धारा 138 के वारंटी देवेन्द्र चौधरी पिता रामदास चौधरी निवासी वार्ड नं. 09 अम्बेडकर नगर माइनस कालोनी बिजुरी, आरसीटी नं. 910/22 धारा 324,294,323,506ताहि0 के वारंटी ओमिल सिंह पिता स्व. भवन सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी कटकोना, माननीय न्याया0 अरविन्द कुमार बरला व्यवहार न्यायाधीश से एमजेसीआर/91/19 धारा 125,3 का वसूली वारंटी पुरुषोत्तमदास पिता नारायन महरा उम्र 40 वर्ष निवासी बैहाटोला, माननीय न्याया0 अमनदीप छावडा के न्यायालय से जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंट प्र.क्र. क्र. 2316/21 अप.क्र. 81/21 धारा 294,323,506 ताहि0 के वारंटी कैलाश साहू पिता भूरा साहू उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कटकोना , माननीय न्याया0 के एससीएनआईए/71/24 एवं 70/24 धारा 138 अधिनियम के वारंटी गौरीश गुप्ता पिता आर.के. गुप्ता निवासी मनेन्द्रगढ रोड बिजुरी , माननीय न्याया0 के एससीईएलई/212/25 धारा 135 विधुत अधिनियम के वारंटी रामकरण केवट पिता गणेश केवट उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम बैहाटोला थाना बिजुरी , माननीय न्याया0 के आरसीटी 712/20 धारा 294,323,506,34 ताहि0 के वारंटी बबली केवट पिता छोटेलाल केवट निवासी पडरीपानी , माननीय अरविन्द कुमार बरला के न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट के प्रकरण क्र. 836/20 धारा 294,323,506 ताहि के वारंटी रवि कुमार कोल पिता राजकुमार कोल उम्र 30 वर्ष निवासी पडीपानी बिजुरी थाना जिला अनूपपुर को गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।


