कॉबिंग गस्त के दौरान थाना बिजुरी द्वारा लंबे समय से 04फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी,01 स्थायी एवं 04 वसुली गिरफ्तारी वारंट कुल 09 वारंटो की तामीली

Date:

Share post:

 

कॉबिंग

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर्र रहमान द्वारा जिले में अपराधो में नियंत्रण एवं फरार चल रहे वारंटी की तामीली हेतु निर्देशित किया गया । जिसके अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मन्सूरी एवं एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के निर्देशन में थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह , सउनि उदय प्रजापित , सउनि आर.एन. , सउनि रविकरण पयासी, प्र.आर. 43 गुपाल यादव, प्र.आर. 87 बसन्त कोल, आर. प्रभाकर त्रिपाठी, आर. लक्ष्मण डांगी , आर. सुनील यादव के द्वारा दिनांक 16/09/2025 को कोबिंग गस्त के दौरान वारंटीयों को गिरफ्तार किया गया जिसमें माननीय अमनदीप सिंह छावडा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोतमा न्याया0 से आरसीटी क्र. 95/22 के वारंटी कौशल उर्फ सुनील परौहा पिता स्व. लालमन परौहा उम्र 31 वर्ष निवासी माइनस कालोनी बिजुरी, माननीय न्याया0 के एससीएनआईए/12/25 धारा 138 के वारंटी देवेन्द्र चौधरी पिता रामदास चौधरी निवासी वार्ड नं. 09 अम्बेडकर नगर माइनस कालोनी बिजुरी, आरसीटी नं. 910/22 धारा 324,294,323,506ताहि0 के वारंटी ओमिल सिंह पिता स्व. भवन सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी कटकोना, माननीय न्याया0 अरविन्द कुमार बरला व्यवहार न्यायाधीश से एमजेसीआर/91/19 धारा 125,3 का वसूली वारंटी पुरुषोत्तमदास पिता नारायन महरा उम्र 40 वर्ष निवासी बैहाटोला, माननीय न्याया0 अमनदीप छावडा के न्यायालय से जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंट प्र.क्र. क्र. 2316/21 अप.क्र. 81/21 धारा 294,323,506 ताहि0 के वारंटी कैलाश साहू पिता भूरा साहू उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कटकोना , माननीय न्याया0 के एससीएनआईए/71/24 एवं 70/24 धारा 138 अधिनियम के वारंटी गौरीश गुप्ता पिता आर.के. गुप्ता निवासी मनेन्द्रगढ रोड बिजुरी , माननीय न्याया0 के एससीईएलई/212/25 धारा 135 विधुत अधिनियम के वारंटी रामकरण केवट पिता गणेश केवट उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम बैहाटोला थाना बिजुरी , माननीय न्याया0 के आरसीटी 712/20 धारा 294,323,506,34 ताहि0 के वारंटी बबली केवट पिता छोटेलाल केवट निवासी पडरीपानी , माननीय अरविन्द कुमार बरला के न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट के प्रकरण क्र. 836/20 धारा 294,323,506 ताहि के वारंटी रवि कुमार कोल पिता राजकुमार कोल उम्र 30 वर्ष निवासी पडीपानी बिजुरी थाना जिला अनूपपुर को गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

Related articles

शासन की जनहित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही तक पहुंचाना सुशासन शिविर का मुख्य उद्देश्य- कमिश्नर

सुशासन शिविर के अंतर्गत प्रशासन स्वयं पहुंच रहा है ग्रामीणों तक- कलेक्टर ग्राम पंचायत वेंकटनगर में सुशासन सप्ताह के...

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...
error: Content is protected !!