बांकीमोंगरा में होगा दो दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह, समाज के द्वारा केबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन जी को दिया गया निमंत्रण
बाँकी मोंगरा(विनोद साहू की रिपोर्ट) :- बाँकी मोंगरा में संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जंयती हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। वहीं इस बार कोरबा जिले के बांकीमोंगरा में भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी का जंयती बनाने जा रहे हैं। ओ भी दो दिवसीय 27-28 दिसंबर को जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जहां सतनामी समाज के प्रमुखों द्वारा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां में जुटे हुए। इसी कड़ी समाज के द्वारा कोरबा विधायक व वाणिज्य एवं उद्योग , सार्वजनिक उपक्रम, वाणिज्यिक कर ( आबकारी ) श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन लखन लाल देवांगन जी से मुलाकात कर व श्रीफल भेंटकर बांकीमोंगरा में होने वाले दो दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह व निमंत्रण दिया गया। जहां मंत्री लखन लाल देवांगन ने सम्मान पूर्वक निमंत्रण स्वीकार कर 28 दिसंबर 2025 को गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होने की बात कही। जहां समाजों में भारी उत्साह है। वहीं गुरु घासीदास जयंती समारोह में 28 दिसंबर को मुख्य अतिथि के रुप कोरबा विधायक व वाणिज्य एवं उद्योग , सार्वजनिक उपक्रम, वाणिज्यिक कर ( आबकारी ) श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन लखन लाल देवांगन , कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, पार्षद , सतनामी समाज के प्रमुख व नगरवासी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान मंत्री जी को निमंत्रण देने समाज से बबलू डहरिया, संजय आजाद, नवीन बर्मन, अविनाश डहरिया, भुवनेश्वर, सत्यम आजाद, मनीष आदि पहुंचे।


