- अनूपपुर महिला सरपंच चोर भट्टी ने लगाया गाली गलौज का झूठी आरोप इसके विरोध में ग्राम सभा अध्यक्ष सहित ग्रामीण जनों ने पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर महोदय को लिखे निष्पक्ष जांच झूठी शिकायत पर ना हो मुकदमा दर्ज
- ग्राम सभा अध्यक्ष सहित ग्रामीण जन के द्वारा 15 अगस्त 2025 को सरपंच के द्वारा शिकायत के संबंध में निम्नलिखित बिन्दु निम्नानुसार है-
1 यह है कि शासन के नियमानुसार ग्राम पंचायत चोरभठी मे दिनांक 15/08/2025 को ग्राम सभा का आयोजन किया गया था. सभा का अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार कोल जी के अध्यक्षता में बैठक चल रहा था।
2. यह है कि सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक के द्वारा किए गए कार्यों का जैसे सोक्ता गडढा, पी. एम आवास पात्र हितग्राही को न देने का परमीशन अध्यक्ष से गेंदलाल राठौर, दयाराम राठौर (उप सरपंच), कमलेश राठौर तीनो के द्वारा अपना-अपना भ्रष्टाचार का खुलासा करने लगे।
3. यह है कि ग्राम सभा मे पूर्व कार्यवाहक सरपंच भोला प्रसाद कोल एवं अध्यक्ष के बिना परमीशन के ग्राम सभा में भगदड़ मचाने में पुरुषोत्तम राठौर पिता विशाल राठौर, प्रीतम पिता सम्हारु कोल, टीकम पिता रामप्रसाद राठौर, अजय पिता हरिलाल राठौर थे। चारो ग्राम पंचायत चोरभठी के निवासी है, जिनके बोलने से ग्राम सभा में शाति व्यवस्था का उल्लंघन हुआ एवं टीकम और पुरुषोत्तम के द्वारा कहा गया कि हम सरपंच जिताए है. गेंदलाल तुम ग्राम सभा में इन सभी मुददो को उठाने वाले होते कौन हो बिना अध्यक्ष के अनुमति के बोलने पर कालम नं 3 में दर्शाए समी व्यक्तियों ने शांति व्यवस्था को भंग कर दिया है एवं गाली गलौच भी देने लगे।
4. यह है कि ग्राम सभा में सरपंच एवं अन्य किसी भी व्यक्ति को गेंदलाल, दयाराम, कमलेश इन तीनो ने किसी के साथ गाली गलौच नहीं किए
के सरपंच ने दिनांक 15/08/2025 को जो शिकायत किया है यह बनावटी है एवं भ्रष्टाचार के आवाज को दबाने के लिए झूठी मे वीडियो बनाया गया है उस वीडियो के आधार पर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे ताकि किसी के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज ना हो।
दिनांक. 01/09/2025
ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणजनो का हस्ताक्षर
ग्रामसभा अध्यक्ष का हस्ताक्षर सुरेन्द्र कुमार कोल




