नीलम गुप्ता के द्वारा बिलासपुर के तिफरा में सामूहिक विवाह 2022-23
विवाह की तिथि 9 फरवरी 2023-
विवाह हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2023
गुरुवार, विवाह स्थल यदुनंदन नगर, तिफरा, बिलासपुर (छ.ग.) –
नीलम गुप्ता के द्वारा इस वर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। इस विवाह आयोजन में ऐसे युवक युवती हिस्सा ले सकते हैं, जिनके – माता-पिता नहीं है या विवाह कराने में सक्षम नहीं है।
जो जो विवाह जोड़े के लिए मदद करना चाहते हैं ।
नियम व शर्ते :-
1. विवाह हेतु जोड़ा एक ही समाज (जाति) के हो ।
2. विवाह पूर्व की पूर्ण रस्म माता-पिता एवं परिवार की सहमति से हुई हो।
3. आधार कार्ड वर-वधु, माता-पिता, दो अन्य पारिवारिक व्यक्तियों का।
4. परिवार का राशन कार्ड।
5. मार्कशीट (5वीं, 8वीं, 10वीं किसी एक क्लास का) वर-वधु दोनों का। 6. दो पासपोर्ट साईज फोटो क्र. -3 से संबंधित सभी व्यक्तियों का।
7. वर-वधु के साथ एक परिवार से केवल 7-7 सदस्य ही शामिल हो सकते हैं।
8. कार्यक्रम स्थल में किसी प्रकार के नशा में होने की स्थिति में उस व्यक्ति को विवाह स्थल से बाहर कर दिया जायेगा।
9. पंजीयन कराने के पश्चात् कोई परिवार बिना कारण उपस्थित नहीं होने की स्थिति में जवाबदारी स्वयं परिवार की होगी।
10. पंजीयन का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक।
11. पंजीयन हेतु संपर्क स्थल माँ काली मंदिर तिफरा, बिलासपुर (छ.ग.)