छत्तीसगढ़:-बिलासपुर के तिफरा में समूह विवाह का आयोजन किया जाएगा।

Date:

Share post:

नीलम गुप्ता के द्वारा बिलासपुर के तिफरा में सामूहिक विवाह 2022-23
विवाह की तिथि 9 फरवरी 2023-

विवाह हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2023

गुरुवार, विवाह स्थल यदुनंदन नगर, तिफरा, बिलासपुर (छ.ग.) –

नीलम गुप्ता के द्वारा इस वर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। इस विवाह आयोजन में ऐसे युवक युवती हिस्सा ले सकते हैं, जिनके – माता-पिता नहीं है या विवाह कराने में सक्षम नहीं है।

जो जो विवाह जोड़े के लिए मदद करना चाहते हैं ।



नियम व शर्ते :-

1. विवाह हेतु जोड़ा एक ही समाज (जाति) के हो ।

2. विवाह पूर्व की पूर्ण रस्म माता-पिता एवं परिवार की सहमति से हुई हो।

3. आधार कार्ड वर-वधु, माता-पिता, दो अन्य पारिवारिक व्यक्तियों का।

4. परिवार का राशन कार्ड।

5. मार्कशीट (5वीं, 8वीं, 10वीं किसी एक क्लास का) वर-वधु दोनों का। 6. दो पासपोर्ट साईज फोटो क्र. -3 से संबंधित सभी व्यक्तियों का।

7. वर-वधु के साथ एक परिवार से केवल 7-7 सदस्य ही शामिल हो सकते हैं।

8. कार्यक्रम स्थल में किसी प्रकार के नशा में होने की स्थिति में उस व्यक्ति को विवाह स्थल से बाहर कर दिया जायेगा।

9. पंजीयन कराने के पश्चात् कोई परिवार बिना कारण उपस्थित नहीं होने की स्थिति में जवाबदारी स्वयं परिवार की होगी।

10. पंजीयन का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक।

11. पंजीयन हेतु संपर्क स्थल माँ काली मंदिर तिफरा, बिलासपुर (छ.ग.)

Related articles

अब 10 साल से बड़े बच्चे खुद चला सकेंगे अपना बैंक अकाउंट, RBI का नया निर्देश

शुभ संकेत/देश;-अब 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे अपने बैंक अकाउंट को स्वतंत्र रूप से ऑपरेट कर...

छत्तीसगढ़ में तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी, बिलासपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-मौसम विभाग ने तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर...

बिलासपुर;-इंस्टाग्राम में लाइव आकर नाबालिग युवक ने की आत्महत्या, सरकंडा क्षेत्र के कुटीपारा जंगल की घटना..

शुभ संकेत/ बिलासपुर;-बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हाटी जंगल में एक 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी का शव...

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में...
error: Content is protected !!