जनजातीय गौरव दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के संबंध में पत्रकार वार्ता हुई आयोजित

Date:

Share post:

जनजातीय गौरव दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के संबंध में पत्रकार वार्ता हुई आयोजित

कलेक्टर ने जिले में जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों की दी जानकारी

अनूपपुर 14 नवम्बर 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आज आयोजित पत्रकार वार्ता में भगवान बिरसा मुण्डा जी के 150 वीं जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में 15 नवम्बर को आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में और जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर 2025 को शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री सरिता नायक, सहायक जनसंपर्क अधिकारी सुश्री कुसुम मरकाम सहित बड़ी संख्या में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने बताया कि भगवान बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयंती के अवसर पर 01 नवम्बर से जिले में विभिन्न कार्यक्रमों जैसे जनजातीय क्षेत्रों में सामाजिक, आर्थिक विकास को पुर्नजीवित करने के उद्देश्य से जनजातीय गौरव रथ यात्रा रवाना की गई तथा विभिन्न विद्यालयों में चित्रकला, रंगोली, निबंध सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागीय योजनाओं तथा स्वसहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम में भारत सरकार, संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में होने वाले कार्यक्रमों तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन को सीधे प्रसारण के माध्यम से आमजन को देखने एवं सुनने के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी। साथ ही हितलाभ का वितरण भी किया जाएगा।

कलेक्टर ने बताया कि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में नवाचारपूर्ण कार्यों, प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नीति आयोग द्वारा जिले को सम्मानित भी किया जा चुका है। पीएम जनमन योजना अंतर्गत पीवीटीजी जातियों को लाभान्वित किया जा रहा है। जिसमें पक्के आवास, आंगनबाड़ी केन्द्र, गांव-गांव तक सड़क, बहुउद्देशीय सामुदायिक केन्द्र, दूरस्थ गांवों तक मोबाईल मेडिकल यूनिट, शिक्षा के हॉस्टल, हर घर बिजली, हर घर नल से जल आदि से लाभान्वित किया जा रहा है। जिसमें जिले में कुल 8 आंगनबाड़ी केन्द्र, 3887 पीएम आवास स्वीकृत किए गए हैं तथा ग्रामीण जन की सुविधा हेतु 9 बहुउद्देशीय सामुदायिक केन्द्र बनाए गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि विशेष पिछड़ी जनजातियों को आहार अनुदान योजना के अंतर्गत भी लाभान्वित किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों ने जिले के अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के संबंध में कलेक्टर का ध्यानाकर्षण कराया तथा अपना सुझाव भी दिया। 

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!