

अनूपपुर। 16 अक्टूबर 2025।
कांग्रेस पार्टी को आज उस वक्त बड़ा झटका लगा जब कांग्रेस कमेटी जिला अनूपपुर (ओ.बी.सी. विभाग) के सशक्त जिला अध्यक्ष राजन कुमार राठौर ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया।
राजन राठौर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग, भोपाल को संबोधित पत्र में कहा कि —
> “मैंने पार्टी के संगठनात्मक मूल्यों और मार्गदर्शन में कार्य किया है, परंतु वर्तमान परिस्थितियों में अपने पद से स्वेच्छा से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ। संगठन के प्रति मेरी निष्ठा सदैव बनी रहेगी।”
राठौर के इस्तीफे से जिला कांग्रेस कमेटी में हलचल मच गई है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार राठौर को ओ.बी.सी. वर्ग में कांग्रेस का मजबूत चेहरा माना जाता था। उनके त्यागपत्र ने संगठन के अंदर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
राजन कुमार राठौर ने साफ कहा कि वह आगे भी पार्टी के सक्रिय सदस्य बने रहेंगे और संगठन को अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग देते रहेंगे।
पत्र की प्रति जिला प्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी एवं जिला अध्यक्ष को भी भेजी गई है।
—
🗣️ स्थानीय राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज —
राजन राठौर का यह कदम आने वाले चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकता है। उनके समर्थकों का कहना है कि “राजन भाई पद छोड़ सकते हैं, लेकिन कांग्रेस नहीं।”


