थाना जैतहरी व्दारा 03 स्थानो पर जुआ रेड कर 13 जुआरियों की धरपकड कार्यवाही में कुल नगदी 4050/रुपए जप्त किए*

Date:

Share post:


  1. दिनांक 21.10.25 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पंचौहा महुआ के पेड़ के नीचे कुछ व्यक्ति जुआं खेल रहे है ।मुखबिर सूचना तस्दीक एंव कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर टीम बनाकर जुआं रेड किया जहां कुछ व्यक्ति ताश के पत्तो पर रुपए पैसे से हर जीत का दांव लगाकर जुआं खेलते हुये मिले जिन्हें घेराबंदी का पकड़ा । नाम पता पूछने पर पकडे गये व्यक्तियों ने अपना नाम 1. सुरेश सिहं राठौर पिता गणेश सिहं राठौर उम्र 43 वर्ष निवासी दर्री टोला धनगवां , 2. राकेश कुमार भरिया पिता श्यामलाल भरिया उम्र 29 वर्ष निवासी लहरपुर , 3. मुरली प्रसाद भरिया पिता धरमदास भरिया उम्र 21 वर्ष निवासी लहरपुर के मिले जिनके पास से एवं फड से कुल नगदी 1050/ रुपये एवं ताश के 52 पत्ते मिले जिसे धारा 13 जुआं एक्ट के तहत विधिवत जप्त कर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध मौके की कार्यवाही किया । इसी प्रकार थाना के पीछे तालाब के पास पीपल पेड़ के नीचे जैतहरी में जुआं खेलने की मुखबिर सूचना पर जुआं रेड कार्यवाही कर 04 व्यक्ति पकडे गये जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम 1. दीपू गोड़ पिता श्यामलाल गोड़ उम्र 22 वर्ष निवासी चवन्नी टोला जैतहरी , 2. भोला प्रसाद मोगरे पिता संतोष मोगरे उम्र 33 वर्ष निवासी थाना के पीछे जैतहरी , 3. कुशल प्रजापति पिता शंकर लाल प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी थाना के पीछे जैतहरी , 4. प्रहलाद बिरहा पिता प्रकाश बिरहा उम्र 39 वर्ष निवासी थाना के पीछे जैतहरी का होना बताया जिनके पास एवं फड से कुल नगदी 800/ रुपये एवं 52 ताश के पत्ते मिले जो धारा 13 जुआं एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके पर जप्त कर चारो आरोपीगणो के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।इसी प्रकार ग्राम मनौरा बालक छात्रावास के सामने कुछ व्यक्तियों के जुआ खेलने की मुखबिर सूचना पर उपरोक्त स्थान पर टीम बनाकर जुआ रेड कार्यवाही की गई l मौके से 06 व्यक्ति ताश के पत्तो पर रुपए पैसे से हार जीत का दांव लगाकर जुआं खेलते मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा । पकडे गये व्यक्तियों के नाम पता पुछने पर 1. मैकू प्रसाद पनिका पिता चंदू प्रसाद पनिका उम्र 40 वर्ष ,2. सोनू रजक पिता पक्सू रजक उम्र 33 वर्ष , 3. संतोष कुमार कोल पिता भूपत कोल उम्र 36 वर्ष , 4. संजय गुप्ता पिता हीरालाल गुप्ता उम्र 38 वर्ष , 5. पुरुषोत्तम सिहं गोड़ पिता मानसिहं गोड़ उम्र 31 वर्ष सभी निवासी ग्राम मनौरा थाना जैतहरी 6. हरि राठौर पिता बबली राठौर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बर्री थाना कोतवाली जिला अनूपपुर के मिले जिनके पास एवं फड से कुल नगदी 2200/ रुपये ताश के पत्ते जुआ एक्ट के तहत विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

अतः जैतहरी थाना पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कुल 13 जुआरियों की धरपकड़ कर कुल नगदी 4050/रुपए जप्त कर कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय अनूपपुर के मार्गदर्शन मे थाना जैतहरी के थाना प्रभारी निरी.अमर वर्मा, उनि. यू.एऩ. मिश्रा, सउनि. विनोद विश्वकर्मा,सउनि. सुरेश कुमार कोरी, सउनि. विनोद द्विवेदी , प्रआर. 55 विवेक त्रिपाठी , प्रआर. 49 संजय लोधी , प्रआर. 35 राजकुमार मार्को,प्रआर. 141 मनोज सिंह ,प्रआर. 72 श्रीश्याम शुक्ला,प्रआर. 165 संतोष जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही ।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!