दिनांक- 26/10/2025 थाना भालूमाड़ा पुलिस के द्वारा मजिस्ट्रेट के निवास पर दिनांक 25/10/2025 को रात्रि में पत्थराव कर हमला करने वाले तीनो आरोपियो को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया।

Date:

Share post:

थाना – भालूमाड़ा जिला अनूपपुर (म.प्र.)
दिनांक 25/10/2025 को फरियादी अमनदीप सिंह छाबड़ा पिता कुलदीप सिंह छाबड़ा उम्र 39 साल निवासी डी/03 आफिसर कालोनी एसईसीएल भालूमाड़ा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर (म.प्र.) न्यायिक दण्डाधिकारी कोतमा के द्वारा लिखित आवेदन पत्र दिया गया कि दिनांक 25/10/2025 की रात्रि में 12.30 बजे कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे निवास डी/03 आफिसर कालोनी एसईसीएल भालूमाड़ा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर (म.प्र.) में क्षतिकारित करने के आशय से मां- बहन की गंदी गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है एवं बंगले के अंदर गेट के पास से घुसकर मेन गेट के दोनो साईड बाउण्ड्री में लगे हुए लाईट व एंगल को तोड़कर नुकसान किया गया है एवं ईट पत्थर बंगले के अंदर चलाया गया है फरियादी की शिकायत आवेदन पत्र से थाना भालूमाड़ा मे अपराध क्र 468/25 धारा 224, 296, 324, 331(6), 333, 351(3) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अज्ञात आरोपीगणो का पता तलाश तत्परता से किया गया घटना के तीनो आरोपी 1.प्रियांशु उर्फ जेगुवार सिंह पिता मनोज सिंह उम्र 25 साल निवासी वार्ड न 17 हालो ब्लाक भालूमाड़ा थाना भालूमाडा, 2. देवेन्द्र केवट उर्फ सोनू पिता रामवनवास केवट उम्र 23 साल निवासी वार्ड न 16 भालूमाड़ा जिला अनूपपुर ,3.मनिकेश सिंह उर्फ पुत्तन पिता नागेन्द्र सिहं उम्र 19 साल निवासी दफाई न 02 क्वाटर न एम/25 भालूमाड़ा को दिनांक 26/10/2025 को गिरफ्तार किया गया है एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल की जप्ती की गई है।
उक्त कार्यवाही श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जगनाथ मरकाम तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमति आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा के थाना प्रभारी निरी संजय खलखो के नेतृत्व में टीम द्वारा अपराध क्र 468/25 धारा 224, 296, 324, 331(6), 333, 351(3) बीएनएस के आरोपीगण 1.प्रियांशु उर्फ जेगुवार सिंह पिता मनोज सिंह उम्र 25 साल निवासी वार्ड न 17 हालो ब्लाक भालूमाड़ा थाना भालूमाडा, 2. देवेन्द्र केवट उर्फ सोनू पिता रामवनवास केवट उम्र 23 साल निवासी वार्ड न 16 भालूमाड़ा जिला अनूपपुर ,3.मनिकेश सिंह उर्फ पुत्तन पिता नागेन्द्र सिहं उम्र 19 साल निवासी दफाई न 02 क्वाटर न एम/25 भालूमाड़ा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोतमा पेश किया जाता है ।
अहम भूमिका – थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलखो, सउनि महिपाल प्रजापति, सउनि कमल किशोर चन्दौल, सउनि रविशंकर गुप्ता, आर 294 देवेन्द्र तिवारी, आर 579 रविन्द्र मौर्य,आर 314 अभिषेक राजपूत, आर 363 देवेन्द्र सिंह ।

Related articles

शासन की जनहित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही तक पहुंचाना सुशासन शिविर का मुख्य उद्देश्य- कमिश्नर

सुशासन शिविर के अंतर्गत प्रशासन स्वयं पहुंच रहा है ग्रामीणों तक- कलेक्टर ग्राम पंचायत वेंकटनगर में सुशासन सप्ताह के...

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...
error: Content is protected !!