दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान’’ हर्री, बर्री, सेंदुरी, मौहरी ग्रामों में भ्रमण कर पशुपालकों को दी गई नस्ल सुधार, पशु पोषण एवं पशु स्वास्थ्य की जानकारी

Date:

Share post:

  1. अनूपपुर 6 अक्टूबर 2025/ प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को दोगुना से अधिक करने और उसके माध्यम से पशुपालक किसानों की आय बढ़ाने के संकल्प को पूरा करने के लिये प्रदेश में ‘‘दुग्ध समृद्धि सम्पर्क’’ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत पशुपालन विभाग का अमला गांवों में घर-घर जाकर पशुपालकों से व्यक्तिशः संपर्क कर रहा है और उन्हें पशुओं में नस्ल सुधार, पशु स्वास्थ्य एवं पोषण के संबंध में आवश्यक जानकारी एवं मार्गदर्शन दे रहा है। साथ ही पशुपालकों की समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है। यह अभियान 9 अक्टूबर तक चलेगा।

    अभियान के तहत उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. बी. बी. चौधरी ने शनिवार को हर्री, बर्री, सेंदुरी, मौहरी ग्रामों में भ्रमण कर पशुपालकों के घर पहुंचकर पशुपालन के संबंध में चर्चा की तथा पशुओं की नस्ल सुधार, खासकर सीमन से बछियां ही जन्मे, दुग्ध उत्पादन में और कैसे वृद्धि हो ताकि दुग्ध की पूर्ति सुगमता से हो और पशुपालकों की आमदनी में इजाफा हो, पशु पोषण, पशु स्वास्थ्य एवं दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की नई तकनीक के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने किसानों और पशुपालकों से आग्रह किया कि इस अभियान से जुड़कर पशुपालन को बढ़ावा दें और अधिक से अधिक लाभ कमाएं।

    भ्रमण के दौरान पशु प्रजनन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. योगेश दीक्षित, पशु चिकित्सा शल्यज्ञ एवं तकनीकी अधिकारी डॉ. पूजा मोहबे, श्री रामनिरंजन पोर्ते, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Related articles

शासन की जनहित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही तक पहुंचाना सुशासन शिविर का मुख्य उद्देश्य- कमिश्नर

सुशासन शिविर के अंतर्गत प्रशासन स्वयं पहुंच रहा है ग्रामीणों तक- कलेक्टर ग्राम पंचायत वेंकटनगर में सुशासन सप्ताह के...

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...
error: Content is protected !!