माननीय हेमंत खंडेलवाल जी
अध्यक्ष, मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी
जेअनुपपुर जिला के भाजपा नेता अनिल गुप्ता द्वारा सार्वजनिक मंच से मेरे प्रति अभद्र शब्दों का उपयोग कर अपमानित करने कर कार्यवाही बावत ।
महोदय
अनुरोध है कि मैं नवरत्री शुक्ला पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद् जैतहरी एवं वर्तमान में अनुपपुर जिला महिला मोर्चा की महामंत्री एवं निर्वाचित पार्षद हूँ। दिनांक 28/08/2025 को नगर परिषद् के एक उद्घाटन कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच से अपने भाषण में अनिल गुप्ता जो कि पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व विन्ध्य विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष हैं ने मेरे लिए कुलक्षणी एवं पिशाच जैसे अपशब्दों का उपयोग कर मुझे अपमानित किया गया, इस प्रकार मेरे लिए अपशब्द कहने से मैं वहुत व्यथित हूँ एवं मेरे समाज के लोग भी उद्देलित है। अनिल गुप्ता सोशल मिडिया में अश्लील फोटो डाल कर पूर्व में ही पार्टी की छवि धूमिल कर चुका है।
मैं ब्राम्हण सभ्य समाज की घरेलु महिला हूँ मेरी जैतहरी नगर के साथ साथ आसपास के पचासों गांवों में परिवार एवं रिश्तेदार हैं अनिल गुप्ता के इस प्रकार अपशब्दों से मैं अपने आप को बहुत अपमानित महसूस कर रही हैं।
अतः आपसे अनुरोध है कि महिलाओं के प्रति हमेशा दुर्भावना रखने वाले अनिल गुप्ता के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते का कष्ट करेंगे ।
भवदीया
- नवरकी शु-ला (नवरनी शुक्ला)
1. सोशल मिडिया में चल रहे विडियो क्लिप ।
प्रतिलिपि –
1. श्रीमती माया नरोलिया जी, सांसद अध्यक्ष, मध्यप्रदेश भाजपा महिला मोर्चा भोपाल |
2 हीरा सिंह श्याम भाजपा