पीएम जनमन तथा आवास प्लस के निर्माण कार्य की सतत मॉनिटरिंग कर कार्य की पूर्णता सुनिश्चित कराए-सीईओ जिला पंचायत

Date:

Share post:

अनूपपुर एवं जैतहरी जनपद के लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा कर जिला पंचायत सीईओ ने दिए निर्देश

अनूपपुर 13 जनवरी 2026/ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के जनमन तथा आवास प्लस स्कीम के तहत स्वीकृत आवास निर्माण कार्य की जिला पंचायत सभागार में समीक्षा करते हुए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी ने पूर्व पाक्षिक बैठक उपरांत से अब तक के आवास निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
उन्होंने पंचायत समन्वयक अधिकारियों से आवास निर्माण कार्य का लगातार फॉलो अप लेने तथा अप्रारंभ कार्यों को प्रारंभ कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के के रैकवार तथा जनपद अनूपपुर के सीईओ, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी (आवास) डॉ उमेश द्विवेदी,विकासखंड समन्वयक आवास तथा पंचायत समन्वयक अधिकारी उपस्थित थे।
जिला पंचायत सीईओ ने पीएम आवास जनमन तथा आवास प्लस के निर्माण कार्य के क्रियान्वयन की सतत समीक्षा सेक्टर बैठक में करने तथा हितग्राहियों के कार्य स्थल पर जाकर निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर हितग्राहियों को आवास निर्माण कार्य के लिए सतत प्रेरित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के प्लिंथ लेवल के कार्यों पर विशेष ध्यान देकर कार्य में प्रगति परिलक्षित करने के  निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ ने बैठक में जनपद पंचायत अनूपपुर एवं जैतहरी मे लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए  शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक कराए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो के निराकरण में लापरवाही बरतने पर जनपद पंचायत अनूपपुर के सीईओ तथा जैतहरी एवं अनूपपुर के खण्ड पंचायत अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने कहा कि लंबित सीएम हेल्पलाइन के एक-एक प्रकरण का निराकरण सुनिश्चित किया जाए

Related articles

पटवारी श्रीमती कामिनी कारे निलंबित, तहसीलदार हरदीबाजार को कारण बताओ नोटिस

कोरबा -: धान खरीदी वर्ष 2025-26 के सुचारू संचालन हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार गिरदावरी...

युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी को नमन, युवा मोर्चा बांकी मोंगरा में जश्न का माहौल

पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव का जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया, अध्यक्ष बनाए जाने की उठी मांग बांकी मोंगरा...

शासकीय मॉडल विद्यालय जैतहरी में छात्राओं को साइकिल वितरण

शासकीय मॉडल विद्यालय जैतहरी में छात्राओं को साइकिल वितरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती पार्वती बालमीक...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गौरा-गौरी की पूजा कर प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की

कोरबा -: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कोरबा नगर के पावन महर्षि वाल्मीकि आश्रम में भगवान शिव और...
error: Content is protected !!