शुभ संकेत/छत्तीसगढ़:-कोरबा जिला के दर्री क्षेत्र अंतर्गत कुमंगरी में रेत उत्खनन का कार्य जोरो से चल रहा है। जहां पुलिस प्रशासन व खनिज विभाग नींद की मुद्रा में दिख रहे हैं। रेत माफिया का हौसला इतना बुलंद है की शासन को भी चकमा देकर निकाला जा रहा है। वही नदी को छल्ली कर कर रोजाना कई गाड़ियों से रेत का उत्खनन किया जा रहा है। ग्रामीण भी परेशान है। जहां रेत माफिया का गाड़ी चल रहा है। एक ग्रामीण सड़क भी बर्बाद हो रही है। वाहन से सड़क की भी बर्बादी हो रहा है। ग्रामीण नागरिक बहुत ही परेशान है। इसमें पुलिस और शासन के द्वारा क्या कार्रवाई हो सकती है वह आगे हमें खबर में दिखाइए देगी।
