प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त 02 अगस्त को होगी जारी

Date:

Share post:

कोरबा जिले के 80 हजार 660 किसानों को मिलेगा 19.32 करोड़ रुपये का लाभ

कोरबा -: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 02 अगस्त  को प्रातः 11 बजे वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 वीं किस्त देश के करोड़ों किसानों को समर्पित करेंगे। इस अवसर पर कोरबा जिले के 80 हजार 660 किसानों को 19 करोड़ 32 लाख़ रुपये की राशि आधार आधारित प्रणाली के माध्यम से उनके बैंक खातों में अंतरित की जाएगी।
प्रभारी उप संचालक, कृषि देवेंद्र सिंह कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य देश के किसानों को सीधे आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। योजना के अंतर्गत लघु, सीमांत एवं दीर्घ कृषकों को, जो केवल कृषि कार्य पर अपनी आजीविका निर्भर रखते हैं, हर तीन माह में दो हजार रुपये और सालाना छह हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना से किसानों को खेती के कार्यों में आवश्यक निवेश के लिए सहयोग मिलता है तथा उनकी आय में स्थिरता आती है।
शासन के निर्देशानुसार 02 अगस्त को “पीएम किसान दिवस“ के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर कोरबा जिले में भी व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र एवं कृषि उपज मंडी के समन्वय से जिला, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राही किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री का उद्बोधन एवं किस्त जारी करने का सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया जाएगा। जिलेभर में विभिन्न स्थलों पर प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई है। साथ ही किसान एवं नागरिक अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से भी प्रसारण लिंक के माध्यम से इस ऐतिहासिक अवसर से जुड़ सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों की आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने और कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए सतत प्रयासरत है।
कंवर ने जिले के समस्त किसानों एवं नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में निकटतम कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर एवं ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर प्रधानमंत्री किसान दिवस के इस अवसर में सहभागी बनें।

Raj Kumar Sahu
Raj Kumar Sahu
Mobile - 9098468649

Related articles

छत्तीसगढ़ में जल्द होगा कैबिनेट विस्तार, संगठन में भी बड़े बदलाव के संकेत….

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़:-छत्तीसगढ़ में मंत्री परिषद का विस्तार अब ज्यादा दूर नहीं लग रहा है। कैबिनेट के साथ-साथ भाजपा...

छत्तीसगढ़: प्राइवेट स्कूलों का फीस तय कर सकती है राज्य सरकार, हाईकोर्ट ने फीस रेगुलेशन एक्ट 2020 को बताया संवैधानिक

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़ (प्रकाश साहू की रिपोर्ट) छत्तीसगढ़ में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस पर विराम लग सकता है...

युक्तियुक्त करण से ग्रामीण शिक्षा में आया सकारात्मक बदलाव, विद्यार्थियों में लौटी पढ़ाई की रुचि

शिक्षिका राजमणी टोप्पो ने जीव विज्ञान की पढ़ाई को बनाया सरल, बच्चों का बढ़ाया आत्मविश्वास जीव विज्ञान हुआ आसान,...

कोरबा में बड़ा खुलासा: अधिगृहीत जमीन की रजिस्ट्री कर भूमि पंजीयन घोटाला उजागर

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ा प्रशासनिक लापरवाही का मामला सामने आया है,...
error: Content is protected !!