शुभ संकेत/बलौद बाजार (कैलाश देवदास)जिला बलौदा बाजार भाटापारा के अंतर्गत को भाटापारा विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम हसदा में बड़ी हर्ष उल्लास के साथ मड़ाई मेला का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें समस्त ग्राम वासी के सहयोग से रावत समाज द्वारा बड़ी धूम धाम से मड़ाई का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें श्री कृष्ण भगवान जी की मूर्ति छाया पर माल अर्पित कर मड़ाई मेला का कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें आस के गांव वालों बड़ी संख्या में उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत हसदा के सरपंच भूपेंद्र वर्मा उपस्थित रहे एवं पवन वर्मा पूर्व सरपंच दिलीप कुमार वर्मा माखन लाल ध्रुव राजेन्द्र वर्मा जी समस्त ग्राम वाशि उपस्थित रहे