बांकीमोंगरा-: शुक्रवार को जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल , कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा व अन्य जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में लगभग 1 करोड़ 30 लाख का विभिन्न वार्डों में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन हुआ।
1- जिसमें वार्ड क्रमांक 03 मोंगरा बस्ती में स्थित मुक्तिधाम में प्रतीक्षालय , शव जलाने का शेड , बाउंड्री वॉल का मरम्मत , पोस्टमार्टम कक्ष मरम्मत , सी.सी. रोड़ , पानी के लिए बोरवेल , बिजली व्यवस्था व स्ट्रीट लाइट निर्माण कार्य के लिए DMF फंड से स्वीकृत राशि 30.25 लाख।
2- वार्ड क्रमांक 13 कटाईनार में भोजली व छठ घाट निर्माण कार्य अधोसंरचना स्वीकृत राशि 40 लाख।
3- वार्ड क्रमांक 15 प्रकाश जनरल स्टोर से जय माता दी ऑटो गैरेज कलवर्ट आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य अधोसंरचना स्वीकृत राशि 20.27 लाख।
4- वार्ड क्रमांक 16 घुड़देवा में भोजली व छठ घाट निर्माण कार्य अधोसंरचना स्वीकृत राशि 40 लाख
शामिल हैं।
इस दौरान भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल , कार्यक्रम की अध्यक्षता बांकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी झा , पालिका अधिकारी श्रीमती ज्योत्सना टोप्पो , भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा, नेता प्रतिपक्ष मधूसुदन दास , विधायक प्रतिनिधि लख्खू शर्मा सहित नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत के समस्त वार्ड पार्षदगण , पार्षद प्रतिनिधिगण , जनप्रतिनिधिगण , ठेकेदार , पत्रकार, पक्ष व विपक्ष के नेतागण , पालिका के अधिकारी व कर्मचारीगण व आसपास के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सर्व प्रथम कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने शांतिनगर सामुदायिक भवन में विराजें गणेश जी का पूजा अर्चना किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम को सफल बनाया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने विधायक , पालिका अध्यक्ष को विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपे गए। जिस पर कटघोरा विधायक पटेल ने क्षेत्र में बनी समस्या व मांगों को जल्द से जल्द हल किया जाएगा। वहीं आने दिनों में बांकीमोंगरा क्षेत्र में वाटिका/गार्डन का निर्माण होगा इसके अलावा विभिन्न विकास कार्य भी करने का प्रयास किया जाएगा ।