बांकीमोंगरा में होगा स्व. अटल बिहारी वाजपेई का मुर्ति स्थापित , पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने किया भूमिपूजन

Date:

Share post:

बांकीमोंगरा -: जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का मुर्ति स्थापित किया जाएगा । जिसके लिए दिनांक 13/04/2025 को नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के प्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा ने स्थानीय पार्षदों के साथ विधि- विधान से भूमिपूजन किया । इस दौरान नगर पालिका परिषद श्रीमती सोनी कुमारी झा ने कहां कि हम लगातार वार्डों में भूमिपूजन के माध्यम से पहुंच रहे हैं जहां वार्डवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहे हैं, साथ ही कुछ वार्डों में समस्याएं भी जानकारी प्राप्त हो रहे हैं वहीं कुछ समस्या को तत्काल पालिका के अधिकारियों को अवगत कराते हुए समाधान कर रहे हैं एवं बड़े कार्यों व जरुरतों को धीरे- धीरे पुरा करने का प्रयास करेंगे । इसी कड़ी में आज बांकीमोंगरा में हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी का मुर्ति स्थापित व सौंदर्यकरण के लिए भूमिपूजन किया गया , जल्द ही स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी का मुर्ति स्थापित किया जाएगा । वहीं भाजयुमो छत्तीसगढ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा ने कहा कि हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल के दौरान भारत ने आर्थिक सुधारों को बढ़ावा दिया , उन्होंने ग्रामीण , सड़क योजना , स्वर्णिम चतुर्भुज योजना , सर्व शिक्षा अभियान और नदी जोड़ो परियोजना जैसे योजनाएं शुरू की । अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय राजनीति के एक महान नेता और प्रभावशाली विचारक थे, उन्होंने अपने जीवनकाल में कई प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए हैं । उनके विचार न केवल उनकी राजनीतिक दृष्टि और नेतृत्व की क्षमता को दर्शाते हैं, बल्कि वे भारतीय समाज की विविधता और उसकी उम्मीदों को भी उजागर करते हैं । अटल बिहारी वाजपेयी के विचार अक्सर उम्मीद, धैर्य और सच्चाई की ओर इशारा करते हैं और उन्होंने अपने शब्दों के माध्यम से भारतीय जनमानस को संघर्ष, समर्पण और महानता की ओर प्रेरित किया है । उनके विचार आज भी लोगों के लिए मार्गदर्शक का काम करते हैं ।
मंच में संबोधन के दौरान बांकीमोंगरा भाजपा मंडल के महामंत्री अश्वनी साहु ने कहां कि जब हमारे बांकीमोंगरा में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी का मुर्ति स्थापित होंगे, आने वाले हमारे पीढी हमसे पुछेंगे कि वो कौन है तो हम उसे बताएंगे कि ओ कौन है ।

भूमिपूजन के दौरान कार्यकर्ता सहित सैकड़ों लोग हुए शामिल

भूमिपूजन के दौरान नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा के साथ विकास झा प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजयुमो छत्तीसगढ़ , उदय शर्मा मंडल अध्यक्ष भाजपा बांकीमोंगरा , अश्वनी साहु महामंत्री, श्रीमती अनिता राजपूत महिला मोर्चा महामंत्री सहित लक्ष्मी अग्रवाल , प्रकाश झा , पवन शर्मा , आशाराम केंवट , मुकेश अग्रवाल , संजय महंत , मालिक राम कश्यप , पार्षद में प्रमोद सोना , श्रीमती प्रमिला सायतोड़े , हेमंत कुमार , राकेश अग्रवाल , पार्षद प्रतिनिधि हेम सिंह कंवर , सुरज मिश्रा , नकुल कुमार , रुकेव पासवान , श्रीमती गौरी केंवट , श्रीमती कविता यादव , श्रीमती शीला महंत , श्रीमती भगवती साहु , नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के अधिकारी एवं आसपास के नगरवासी , व्यापारीगण भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।

Raj Kumar Sahu
Raj Kumar Sahu
Mobile - 9098468649

Related articles

अब 10 साल से बड़े बच्चे खुद चला सकेंगे अपना बैंक अकाउंट, RBI का नया निर्देश

शुभ संकेत/देश;-अब 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे अपने बैंक अकाउंट को स्वतंत्र रूप से ऑपरेट कर...

छत्तीसगढ़ में तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी, बिलासपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-मौसम विभाग ने तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर...

बिलासपुर;-इंस्टाग्राम में लाइव आकर नाबालिग युवक ने की आत्महत्या, सरकंडा क्षेत्र के कुटीपारा जंगल की घटना..

शुभ संकेत/ बिलासपुर;-बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हाटी जंगल में एक 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी का शव...

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में...
error: Content is protected !!