बिजुरी पुलिस द्वारा चोरी के अर्न्तराज्यीय आरोपियों को किया गया गिरफ्तार । 

Date:

Share post:

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर्र रहमान द्वारा जिले में अपराधो में नियंत्रण एवं चोरी के प्रकरणो में पतारसी आदेशित किया गया । जिसके अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम एवं एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के निर्देशन में बिजुरी पुलिस द्वारा दिनांक 27/11/2025 को कपिलधारा कालोनी बिजुरी विष्णु कुमार सोनी की ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी का खुलासा किया है एवं चोरी का मशरुका आरोपीगणो से जप्त किया है ।

घटना विवरण – दिनांक 18/11/2025 को फरियादी विष्णु कुमार सोनी पिता स्व. भीमसेन सोनी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पूर्वा थाना गुढ जिला रीवा हाल क्वा.न. एमक्यु/111 कपिलधारा कालोनी बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनूपपुर का इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16/11/2025 को रात 09.00 बजे से दिनांक 17/11/2025 के सुबह 10.00 बजे के बीच कोई अज्ञात चोर कपिलधारा कालोनी के गेट के पास टीन शेड की बनी दुकान सीमेंट का शेड तोडकर दुकान में रखे बैंटेक्स सामान एवं नगदी 2000 रुपये कुल कीमती 15000 रुपये का चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर अपराध क्र. 367/25 धारा 331(4), 305(a) बीएनएस का पाए जाने से अपराध सदर कायम कर अनुसंधान मे लिया गया ।

अनुसंधान के दौरान दिनांक 27/11/2025 की रात्री में कुछ व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में कपिलधारा कालोनी तरफ घूमते हुए मिले जिन्हे अभिरक्षा में लेकर नाम पता पूछने पर अपना नाम सेनसाय बंसल पिता छोटोलाल बंसल , गणेश बंसल पिता राजकुमार बंसल , अनिल बंसल पिता रामप्रसाद बंसल तीनो निवासी रोकडा थाना केल्हारी जिला एमसीबी छ.ग. का होना बताया जिनके अपराधिक रिकार्ड खगांलने पर उक्त संदेहियों के विरुद्ध थाना बिजुरी में संपति चोरी के पूर्व प्रकरण होने पाए गए अतः संदेहियों से हिकमत अमली से बारिकी से पूछताछ की गई जिन्होने दिनांक 17/11/2025 की दरमियानी रात में कपिलधारा कालोनी में एक सुनार की दुकान में सीमेंट की शीट तोडकर चोरी करना कबुल किए और चोरी का मशरुका लक्ष्मी गणेश की चांदी की मुर्ति , दो नग गोल्डन कलर के बैंटेक्स के हार , चोरी गई नगदी रकम 2000 रुपये तथा एक अदद चोरी करने के लिए उपयोग में आने वाला औजार बरामद कराया दौरान पूछताछ आरोपी गणेश बंसल नें मोटर सायकल चोरी के प्रकरणो का खुलासा भी किया जिसमें बताया कि उसके द्वारा अपने साथी अतुल केवट पिता रामदास केवट निवासी पकरिहा के साथ मिलकर मोटर सायकल चोरी की घटना करना स्वीकार किया जिसकी तस्दीक पर आरोपी अतुल केवट पिता रामदास केवट निवासी पकरिहा के कब्जे से तीन मोटर सायकल बरामद हुई है जिनके दस्तावेज न होने के कारण बरामद मोटर सायकल बीएनएसएस की धारा 35(1), 303(2) बीएनएस में जप्त किया जाकर इस्तगासा क्र. 02/25 तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है ।

जप्त मशरुकाः- इस प्रकार बिजुरी पुलिस द्वारा शातिर चोरो से चोरी के संपति कीमती करीब 175000 रुपये की जप्त की गई है । और आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । यह तथ्य उल्लेखनीय है कि उक्त आरोपी शातिर चोर है जिनमें सोनसाय बंसल के विरुद्ध थाना बिजुरी में 04 , थाना कोतमा में 03 ,थाना मरवाही छ.ग. में 01, अनिल बंसल के विरुद्ध थाना बिजुरी में 02 , थाना कोतमा में 01, अतुल केवट के विरुद्ध थाना बिजुरी में 01 अपराध पंजीबद्ध है ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास सिंह,उपनिरी मानिम टोप्पो , सउनि उदय प्रजापति ,सउनि प्रभाकर पटेल, आर. मनोज उपाध्याय , लक्ष्मण डांगी, विश्वजीत मिश्रा, करमजीत सिंह , रवि सिंह, अभिषेक शर्मा, रामनिवास गुर्जर , आनन्द बैस की विशेष उल्लेखनीय भूमिका रही ।कः– 27/11/25)

बिजुरी पुलिस द्वारा चोरी के अर्न्तराज्यीय आरोपियों को किया गया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर्र रहमान द्वारा जिले में अपराधो में नियंत्रण एवं चोरी के प्रकरणो में पतारसी आदेशित किया गया । जिसके अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम एवं एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के निर्देशन में बिजुरी पुलिस द्वारा दिनांक 27/11/2025 को कपिलधारा कालोनी बिजुरी विष्णु कुमार सोनी की ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी का खुलासा किया है एवं चोरी का मशरुका आरोपीगणो से जप्त किया है ।
घटना विवरण – दिनांक 18/11/2025 को फरियादी विष्णु कुमार सोनी पिता स्व. भीमसेन सोनी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पूर्वा थाना गुढ जिला रीवा हाल क्वा.न. एमक्यु/111 कपिलधारा कालोनी बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनूपपुर का इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16/11/2025 को रात 09.00 बजे से दिनांक 17/11/2025 के सुबह 10.00 बजे के बीच कोई अज्ञात चोर कपिलधारा कालोनी के गेट के पास टीन शेड की बनी दुकान सीमेंट का शेड तोडकर दुकान में रखे बैंटेक्स सामान एवं नगदी 2000 रुपये कुल कीमती 15000 रुपये का चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर अपराध क्र. 367/25 धारा 331(4), 305(a) बीएनएस का पाए जाने से अपराध सदर कायम कर अनुसंधान मे लिया गया ।
अनुसंधान के दौरान दिनांक 27/11/2025 की रात्री में कुछ व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में कपिलधारा कालोनी तरफ घूमते हुए मिले जिन्हे अभिरक्षा में लेकर नाम पता पूछने पर अपना नाम सेनसाय बंसल पिता छोटोलाल बंसल , गणेश बंसल पिता राजकुमार बंसल , अनिल बंसल पिता रामप्रसाद बंसल तीनो निवासी रोकडा थाना केल्हारी जिला एमसीबी छ.ग. का होना बताया जिनके अपराधिक रिकार्ड खगांलने पर उक्त संदेहियों के विरुद्ध थाना बिजुरी में संपति चोरी के पूर्व प्रकरण होने पाए गए अतः संदेहियों से हिकमत अमली से बारिकी से पूछताछ की गई जिन्होने दिनांक 17/11/2025 की दरमियानी रात में कपिलधारा कालोनी में एक सुनार की दुकान में सीमेंट की शीट तोडकर चोरी करना कबुल किए और चोरी का मशरुका लक्ष्मी गणेश की चांदी की मुर्ति , दो नग गोल्डन कलर के बैंटेक्स के हार , चोरी गई नगदी रकम 2000 रुपये तथा एक अदद चोरी करने के लिए उपयोग में आने वाला औजार बरामद कराया दौरान पूछताछ आरोपी गणेश बंसल नें मोटर सायकल चोरी के प्रकरणो का खुलासा भी किया जिसमें बताया कि उसके द्वारा अपने साथी अतुल केवट पिता रामदास केवट निवासी पकरिहा के साथ मिलकर मोटर सायकल चोरी की घटना करना स्वीकार किया जिसकी तस्दीक पर आरोपी अतुल केवट पिता रामदास केवट निवासी पकरिहा के कब्जे से तीन मोटर सायकल बरामद हुई है जिनके दस्तावेज न होने के कारण बरामद मोटर सायकल बीएनएसएस की धारा 35(1), 303(2) बीएनएस में जप्त किया जाकर इस्तगासा क्र. 02/25 तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है ।
जप्त मशरुकाः- इस प्रकार बिजुरी पुलिस द्वारा शातिर चोरो से चोरी के संपति कीमती करीब 175000 रुपये की जप्त की गई है । और आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । यह तथ्य उल्लेखनीय है कि उक्त आरोपी शातिर चोर है जिनमें सोनसाय बंसल के विरुद्ध थाना बिजुरी में 04 , थाना कोतमा में 03 ,थाना मरवाही छ.ग. में 01, अनिल बंसल के विरुद्ध थाना बिजुरी में 02 , थाना कोतमा में 01, अतुल केवट के विरुद्ध थाना बिजुरी में 01 अपराध पंजीबद्ध है ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास सिंह,उपनिरी मानिम टोप्पो , सउनि उदय प्रजापति ,सउनि प्रभाकर पटेल, आर. मनोज उपाध्याय , लक्ष्मण डांगी, विश्वजीत मिश्रा, करमजीत सिंह , रवि सिंह, अभिषेक शर्मा, रामनिवास गुर्जर , आनन्द बैस की विशेष उल्लेखनीय भूमिका रही ।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!