बिलासपुर:-कलेक्टर ने जनदर्शन में लोगों की सुनी समस्याएं…

Date:

Share post:

शुभ संकेत/बिलासपुर:-, 06 जून 2023/कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने आम नागरिकों की समस्याओं और आवश्यकताओं को गंभीरता से सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज राशन कार्ड, पेंशन, आवास, राशन, पानी की समस्या, रोजगार सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मुलाकात कर लगभग 101 आवेदन दिए।

जनदर्शन में बिरकोना के ग्रामीणों ने आवेदन देते हुए बताया कि बिरकोना नगोई के पास नहर के पाईप को जाम कर पानी की सप्लाई बंद कर दिया गया है, जिसके कारण वहां के लगभग 300 किसानों को कृषि के लिए पानी की समस्या हो रही है। कलेक्टर ने उनकी पानी सप्लाई की मांग पर एसडीएम बिलासपुर एवं सिंचाई विभाग को निराकरण के निर्देश दिए। कोटा ब्लॉक के ग्राम केंदा के किसानों ने बताया कि जवस नदी से नहर बनवाने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा 8 वर्ष पूर्व भूमि अधिग्रहित की गई थी, जिसका मुआवजा राशि अभी तक अप्राप्त है। किसानों ने व्यपवर्तन नहर योजना के अंतर्गत जमीन अधिकृत किसानों को लंबित मुआवजा राशि दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने इसे टीएल में लेते हुए उक्त मामले की आवश्यक जांच कर एसडीएम कोटा को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। तखतपुर जनपद पंचायत के 23 ग्राम पंचायतों के अस्थायी रोजगार सहायकों ने नियमित वेतन नहीं मिलने की शिकायत करते हुए हर माह मानदेय प्रदाय कराने हेतु निवेदन किया। कलेक्टर ने इस मामले को टीएल में लेते हुए सीईओ जनपद तखतपुर को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। ग्राम निरतू के ग्रामीणों ने मौहारपारा की सड़क अत्यंत खराब होने की जानकारी देते हुए सड़क मरम्मत के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इसके लिए कार्यपालन अभियंता, आरईएस को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देश दिया गया।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!