बिलासपुर : राजस्व पखवाड़ा : विशेष राजस्व शिविरों का सिलसिला लगातार जारी

Date:

Share post:

शुभ संकेत/बिलासपुर:-जिले में लोगों के राजस्व मामलों के निराकरण के लिए विशेष राजस्व शिविरों का सिलसिला लगातार जारी है। कलेक्टर श्री अवनीश शरण की पहल पर 1 से 15 फरवरी तक राजस्व पखवाड़ा मनाया जा रहा है। शिविर में राजस्व एवं ग्रामीण अधिकारी किसानों और ग्रामीणों की समस्याएं सुन कर उनका निराकरण कर रहें है।
निगम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों में लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। शिविरों में राजस्व संबंधी कामों के अलावा विकसित भारत योजना में शामिल योजनाओं के लाभ पाने से छूटे हुए लोगों के आवेदन भी लिए जा रहे है। राजस्व पखवाड़े के दौरान अवकाश के दिनों में भी यह शिविर लगाए जा रहे हैं।
राजस्व पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित शिविरों में बी-1 का पठन किया जा रहा है। राजस्व से संबंधित आवेदन जैसे अविवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा, अभिलेख अद्यतीकरण, त्रुटि सुधार संबंधी अभिलेख सुधार, नक्शा बटांकन, सीमांकन, व्यपवर्तन, वृक्ष कटाई की अनुमति, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र सहित राजस्व संबंधित अन्य कार्य के आवेदन लिए जा रहें है। इसके अलावा इन शिविरों में आधार कार्ड संबंधी, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, वन अधिकारी मान्यता पत्र व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन अधिकार, नोनी सुरक्षा योजना एवं अन्य विभागीय योजना के आवेदन लिए जा रहें है।

8 फरवरी को इन पंचायतों में एवं वार्डाें में शिविर –
राजस्व पखवाड़े के अंतर्गत 8 फरवरी को नगर निगम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 25 शिविर लगाये जायेंगे। इनमें बिलासपुर तहसील अंतर्गत मंगला वार्ड क्र 13 एवं 14, जूना बिलासपुर वार्ड क्र 24 से 29, सरकंडा वार्ड क्र 65, बेलतरा तहसील में लखराम, बिल्हा तहसील में सम्बपुरी एवं बरतौरी, बोदरी तहसील में कड़ार, मस्तूरी तहसील में टिकारी, डोड़ेकी, सीपत तहसील में उड़ागी एवं कुकदा, पचपेड़ी तहसील में जौधरा, परसोड़ी, कोटा तहसील में कोटा, करगीखुर्द, बेलगहना तहसील में आमामुड़ा, कुरूवार, रतनपुर तहसील में नवागांव (मो0), तखतपुर तहसील में गिरधौना, लिम्हा, नगोई एवं सकरी तहसील में कुरेली, छतौना, परसदा और समडील में शिविर लगेगा।

Related articles

अब 10 साल से बड़े बच्चे खुद चला सकेंगे अपना बैंक अकाउंट, RBI का नया निर्देश

शुभ संकेत/देश;-अब 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे अपने बैंक अकाउंट को स्वतंत्र रूप से ऑपरेट कर...

छत्तीसगढ़ में तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी, बिलासपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-मौसम विभाग ने तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर...

बिलासपुर;-इंस्टाग्राम में लाइव आकर नाबालिग युवक ने की आत्महत्या, सरकंडा क्षेत्र के कुटीपारा जंगल की घटना..

शुभ संकेत/ बिलासपुर;-बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हाटी जंगल में एक 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी का शव...

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में...
error: Content is protected !!