बिलासपुर रेल हादसा : अज्ञात के खिलाफ गैर ज़मानती धाराओं में मामला दर्ज, हादसे की जांच हुई तेज।

Date:

Share post:

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़:-बिलासपुर रेल हादसे में अब जांच और कार्रवाई दोनों तेज हो गई हैं। हादसे के चौबीस घंटे बाद पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए एफआईआर दर्ज की है। मामला रेलवे की ओर से मिले मेमो पर आधारित है, और इसमें अज्ञात के खिलाफ गैर ज़मानती धाराओं में केस दर्ज हुआ है।

4 नवम्बर की शाम बिलासपुर के लालखदान इलाके में हुए इस भीषण रेल हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था। मेमू लोकल ट्रेन की टक्कर खड़ी मालगाड़ी से हुई, जिसमें 11 यात्रियों की मौत और 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद रेलवे और पुलिस दोनों ने अलग-अलग जांच शुरू की थी। अब रेलवे से आए मेमो के आधार पर तोरवा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

यह मामला अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया गया है, जिसमें ग़ैर ज़मानती धाराओं को शामिल किया गया है। एफआईआर में रेलवे एक्ट की धारा 106(1), 125(ए), 153, 154 और 175 लगाई गई हैं।

इन धाराओं के तहत गंभीर लापरवाही, रेल सुरक्षा में बाधा डालना और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुँचाने जैसे अपराध शामिल हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हादसे की असली वजह तकनीकी खराबी थी, मानव भूल या फिर किसी की लापरवाही। वहीं, रेलवे प्रशासन ने भी तकनीकी जांच समिति गठित की है, जो हादसे की परिस्थितियों और सिग्नलिंग सिस्टम की जांच कर रही है।

फिलहाल हादसे के जिम्मेदारों की तलाश जारी है, और पुलिस व रेलवे दोनों मिलकर इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को पांच लाख और घायलों को पचास हज़ार रुपये की सहायता राशि पहले ही घोषित की जा चुकी है। अब सबकी निगाहें जांच रिपोर्ट पर हैं, जो यह तय करेगी कि आखिर बिलासपुर रेल हादसे का दोषी कौन है।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!