भारत का संविधान सुरक्षा दिवस 26/11/2025 दिन बुधवार को दिन में 12.25 बजे घर हो या मैदान में कोशिश करे एक ही समय पर खड़े होकर संविधान की उद्देशिका की शपथ लेवें ….हम सब भारत के लोग
=============================भारत देश और दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाले सभी 99% भारतवासी मूलनिवासी समाज और और संविधानवादी जनता से विनम्र अनुरोध है कि 26/11/2025 को संविधान सुरक्षा दिवस के दिन बुधवार को आप कहीं भी रहते हो किसी भी संगठन और जातीय वर्ग से जुड़े हो भारत के संविधान की उद्देशिका की दोपहर 12.25 बजे खड़े होकर व्यक्तिगत,परिवार के साथ,समुदाय के साथ जैसे भी उचित लगे दाहिने हाथ को सामने करते हुए शपथ लें ताकि देश की एकता अखंडता और मानवता की रक्षा करने में जनता का भी सहयोग और समर्थन सुनिश्चित हो।राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत द्वारा नई दिल्ली जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना और प्रदर्शन का भी आयोजन रखा गया है।जो लोग दिल्ली के कार्यक्रम में आ सकते हैं वो अपने अपने संविधानवादी संगठनों के झंडे ,बैनर आदि लगाकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर अपनी एकता और जागरूकता का परिचय अवश्य देवें।
भवदीय
गोपाल ऋषिकर भारती
राष्ट्रीय संयोजक
राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत
मो नं 9300329182
भारत का संविधान सुरक्षा दिवस 26/11/2025 दिन बुधवार को दिन में 12.25 बजे घर हो या मैदान में कोशिश करे एक ही समय पर खड़े होकर संविधान की उद्देशिका की शपथ लेवें ….हम सब भारत के लोग
Date:


