छत्तीसगढ़ सरकार एटीएम मशीन है
जगदलपुर के भाजपा कार्यालय में पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ईडी के छापे के बाद यह साफ हो गया है कि भूपेश सरकार अपने अफसरों को मालामाल करने में लगी हुई है। अफसरो के यहां से करोड़ों कैश निकलने के बाद भी उन्हें कोई अपराध नहीं दिखता है। ईडी की कार्यवाही ने पूरे प्रदेश को बता दिया है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार 10 जनपथ के लिए एटीएम बनी हुई हैं और यंहा का पैसा अपने नेताओं को दिल्ली भेजा जा रहा है।
रानू साहू के मायके में पड़ा था छापा
छत्तीसगढ़ में मनी लांड्रिंग और अवैध वसूली पर प्रवर्तन निदेशालय-ED ने जांच का दायरा बढ़ गया है। रायगढ़ की कलेक्टर रानू साहू के मायके में ED के अधिकारियों ने मंगलवार कार्रवाई की। इसके साथ ही दोपहर को भिलाई में ट्राइबल विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर के घर भी छापा मारा गया। बता दें कि छापेमारी में टीम को कई अहम जानकारियां मिली हैं।
सीएम की लोकप्रियता पर भी उठाए सवाल
वहीं, आईएनएस सी वोटर के सर्वे में भूपेश बघेल को लोकप्रिय सीएम बताते पर बीजेपी ने निशाना साधा है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर में कहा कि जिस प्रदेश में सरकार के गठन के बाद 25 हजार लोग आत्महत्या करें, चाकूबाजी, बलात्कार की 8 हजार से ज्यादा घटनाएं हों, किशोरों के अपराध में प्रदेश अव्वल आए। प्रदेश में गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढे समझ में न आए। गरीबों को पीएम आवास और पेयजल के लिए नल कनेक्शन देने में सरकार नाकाम रहे। उसके बाद भी यह कहें कि पूरे हिंदुस्तान में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ का प्रथम है तो आप समझ सकते हैं कि वह किस प्रकार से प्रथम आए होंगे।
कौशिक ने कहा कि, चाहे विकास की बात हो, प्रदेश लगातार पीछे जा रहा है, कर्ज में डूब रहा है। अपराध में तेजी से वृद्धि हो रही है। बेरोजगारी दर बढ़ रहा है। इसके बाद भी मुख्यमंत्री को यह शाबासी मिले कि वह प्रथम आए हैं। निश्चित रूप से कहीं ना कहीं इस बात को लेकर संशय की स्थिति बनेगी, कौन से मापदंड में वह प्रथम आ गए हैं।