भूपेश बघेल सरकार, 10 जनपथ के लिए ATM मशीन है छत्तीसगढ़ सरकार, बीजेपी ने कहा- 25 हजार लोग आत्महत्या कर चुके फिर भी भूपेश लोकप्रिय सीएम – bjp said chhattisgarh government has atm machine for 10 janpath 25 thousand people commit suicide yet bhupesh baghel is popular cm

Date:

Share post:

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कई अफसरों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के बाद अब बीजेपी ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। राज्य सरकार पर हमला करते हुए बीजेपी ने कहा कि प्रदेश में अफसरों के आवास से करोड़ों रुपए निकल रहे हैं और मुख्यमंत्री उनके खिलाफ एक्शन लेने की जगह उन्हें बचाते हुए नजर आ रहे हैं। बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की जनता का पैसा अफसर और मंत्री लूट रहे हैं और इस पैसे को दिल्ली के 10 जनपथ पर भेजा जा रहा है।

छत्तीसगढ़ सरकार एटीएम मशीन है
जगदलपुर के भाजपा कार्यालय में पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ईडी के छापे के बाद यह साफ हो गया है कि भूपेश सरकार अपने अफसरों को मालामाल करने में लगी हुई है। अफसरो के यहां से करोड़ों कैश निकलने के बाद भी उन्हें कोई अपराध नहीं दिखता है। ईडी की कार्यवाही ने पूरे प्रदेश को बता दिया है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार 10 जनपथ के लिए एटीएम बनी हुई हैं और यंहा का पैसा अपने नेताओं को दिल्ली भेजा जा रहा है।
Chhattisgarh ED Raids: सीनियर IAS और करोबारियों के ठिकाने पर छापा, चार करोड़ कैश और जूलरी मिले

रानू साहू के मायके में पड़ा था छापा
छत्तीसगढ़ में मनी लांड्रिंग और अवैध वसूली पर प्रवर्तन निदेशालय-ED ने जांच का दायरा बढ़ गया है। रायगढ़ की कलेक्टर रानू साहू के मायके में ED के अधिकारियों ने मंगलवार कार्रवाई की। इसके साथ ही दोपहर को भिलाई में ट्राइबल विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर के घर भी छापा मारा गया। बता दें कि छापेमारी में टीम को कई अहम जानकारियां मिली हैं।

सीएम की लोकप्रियता पर भी उठाए सवाल
वहीं, आईएनएस सी वोटर के सर्वे में भूपेश बघेल को लोकप्रिय सीएम बताते पर बीजेपी ने निशाना साधा है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर में कहा कि जिस प्रदेश में सरकार के गठन के बाद 25 हजार लोग आत्महत्या करें, चाकूबाजी, बलात्कार की 8 हजार से ज्यादा घटनाएं हों, किशोरों के अपराध में प्रदेश अव्वल आए। प्रदेश में गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढे समझ में न आए। गरीबों को पीएम आवास और पेयजल के लिए नल कनेक्शन देने में सरकार नाकाम रहे। उसके बाद भी यह कहें कि पूरे हिंदुस्तान में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ का प्रथम है तो आप समझ सकते हैं कि वह किस प्रकार से प्रथम आए होंगे।

IAS रानू साहू की मां के घर ED का छापा, सुबह 5 बजे गरियाबंद के पाण्डुका पहुंची टीम
कौशिक ने कहा कि, चाहे विकास की बात हो, प्रदेश लगातार पीछे जा रहा है, कर्ज में डूब रहा है। अपराध में तेजी से वृद्धि हो रही है। बेरोजगारी दर बढ़ रहा है। इसके बाद भी मुख्यमंत्री को यह शाबासी मिले कि वह प्रथम आए हैं। निश्चित रूप से कहीं ना कहीं इस बात को लेकर संशय की स्थिति बनेगी, कौन से मापदंड में वह प्रथम आ गए हैं।

Related articles

अब 10 साल से बड़े बच्चे खुद चला सकेंगे अपना बैंक अकाउंट, RBI का नया निर्देश

शुभ संकेत/देश;-अब 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे अपने बैंक अकाउंट को स्वतंत्र रूप से ऑपरेट कर...

छत्तीसगढ़ में तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी, बिलासपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-मौसम विभाग ने तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर...

बिलासपुर;-इंस्टाग्राम में लाइव आकर नाबालिग युवक ने की आत्महत्या, सरकंडा क्षेत्र के कुटीपारा जंगल की घटना..

शुभ संकेत/ बिलासपुर;-बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हाटी जंगल में एक 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी का शव...

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में...
error: Content is protected !!