बाकी मोगरा(विनोद साहू की रिपोर्ट)-: सिद्धिदात्री महिला सेवा समिति के द्वारा हर माह की द्वादशी को खिचड़ी भोग का वितरण मां सिद्धिदात्री मंदिर मेन चौक बाकी मोगरा में किया जाता है महिला समूह के द्वारा जानकारी दी गई कि हर माह एकादशी को जितने भी महिला समूह के सदस्य अभी वर्तमान में 50 सदस्य है सभी उपवास रहते हैं।
उसके दूसरे दिन हर माह द्वादशी को मेन चौक बाकी मोंगरा के मां सिद्धिदात्री मंदिर में खिचड़ी भोग का वितरण किया जाता है क्योंकि वहां बहुत भीड़ रहती है लोगों का आना-जाना रहता है इसलिए वहां वितरण करते हैं।
मां सिद्धिदात्री महिला सेवा समिति द्वारा हर माह खिचड़ी भोग का वितरण
Date:


