रायपुर : सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का किया जा रहा निराकरण

Date:

Share post:

श्रम विभाग द्वारा हितग्राहियों को दिया गया श्रमिक कार्ड

 

रायपुर

 

प्रदेश सरकार द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुँचाने हेतु सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसके दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का विभिन्न विभागों द्वारा निरंतर निराकरण किया जा रहा है। सभी विभागों के साथ साथ श्रम विभाग को छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत श्रमिक कार्ड के लिए कई आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसका श्रम विभाग द्वारा आवेदकों से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेजों की जांच व परीक्षण उपरांत पात्र हितग्राहियों का तत्काल श्रमिक कार्ड बनाया जा रहा है।

 

सुशासन तिहार में कोंडागांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गिरोला के श्रीमती सुशीला दीवान, ग्राम पंचायत छोटे भिरावंड निवासी सुदामा तथा डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम बनहरदी निवासी श्री तोरण साहू ने श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन प्रस्तुत किए थे, जिस पर श्रम विभाग कार्यालय द्वारा निराकरण की कार्यवाही करते हुए प्राप्त आवेदन एवं दस्तावेजों की जांच व परीक्षण किया गया और आवेदकों को श्रमिक कार्ड प्रदाय किया गया। इसी प्रकार श्रम संसाधन केन्द्र बड़ेराजपुर में श्रीमती प्रमिला नेताम का और श्रम संसाधन केन्द्र केशकाल में ग्राम पंचायत एटेकोनहाड़ी निवासी श्रीमती फगनी मरकाम का श्रम कार्ड बनाकर दिया गया। अब तक सुशासन तिहार अंतर्गत श्रम विभाग विभाग द्वारा 70 लोगों का श्रम कार्ड के लिए पंजीयन किया जा चुका है। हितग्राहियों को श्रम कार्ड प्रदाय करने के साथ ही श्रम विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं को अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की जा रही है। सुशासन तिहार के ओवदनों के निराकरण पर सभी हितग्राहियों द्वारा खुशी जताते हुए शासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related articles

बांकीमोंगरा में चक्काजाम टला , रेलवे अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने की बैठक , दिया लिखित आश्वासन

कोरबा -: जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 1 पुरेना – मढवाढोडा़ मार्ग 15 नंबर...

ग्राम सुराकछार बस्ती से कांवड़ यात्री शिवभक्तों का जत्था देवघर बाबाधाम के लिए रवाना

कोरबा/शुभ संकेत: ग्राम सुराकछार बस्ती से कांवरिया यात्री शिवभक्तों का जत्था गृहग्राम से रवाना हुए हैं। जो बिहार...

रायपुर : मुख्यमंत्री ने ग्राम पंड्रापाथ तहसील सन्ना को दी बड़ी सौगात

  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ग्राम पंड्रापाथ, विकास खंड बगीचा, तहसील सन्ना में आरचेरी अकादमी बनाने...

रायपुर : भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर: छत्तीसगढ़ के लिए नए अवसरों का द्वार

मुख्यमंत्री श्री साय बोले – भारत-यूके एफटीए से किसानों, बुनकरों और युवाओं के लिए खुलेगा वैश्विक बाज़ार   रायपुर   मुख्यमंत्री श्री...
error: Content is protected !!