विदेश:-चाइना के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को बीजिंग में ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में चीन की अपनी आधिकारिक यात्रा पर पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की।इस बैठक में जिनपिंग ने पाकिस्तान में रह रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि उनका मित्र देश पाकिस्तान वहां मौजूद चीनी संस्थानों के लिए एक विश्वसनीय और सुरक्षित माहौल देगा ।
चीन के आधिकारिक बयान में कहा गया है, “राष्ट्रपति शी ने पाकिस्तान में चीनी नागरिकों की सुरक्षा के बारे में अपनी बड़ी चिंता व्यक्त की और आशा व्यक्त की कि पाकिस्तान चीनी संस्थानों और वहां सहयोग परियोजनाओं पर काम कर रहे कर्मियों के लिए एक विश्वसनीय और सुरक्षित वातावरण प्रदान करेगा।
पाक पीएम से बैठक के बाद चाइना ने जारी किया ये बयान
बुधवार को पाकिस्तान के साथ मुलाकात के बाद चाइना ने एक अधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि राष्ट्रपति शी ने पाकिस्तान में चीनी नागरिकों की सुरक्षा के बारे में अपनी बड़ी चिंता व्यक्त की और आशा व्यक्त की कि पाकिस्तान चीनी संस्थानों और वहां सहयोगी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे कर्मियों के लिए एक विश्वसनीय और सुरक्षित वातावरण प्रदान करेगा।”
पाकिस्तान में लाखों चीनी नागरिक इस वजह से बसे हुए हैंं
बता दें पाकिस्तान में लाखों की संख्या में चीनी नागरिक रहकर काम कर रहे है। पाकिस्तान की पिछली इमरान खान सरकार के साथ मिलकर चाइना के राष्ट्रपति जिनपिंग ने कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए इतना ही नहीं चाइना ने अपने कई चीनी संस्थान भी स्थापित किए हैं। जिसमें चाइना के नागरिक वहां रहकर काम कर रहे हैं। वहीं इमरान खान की सरकार गिरने के बाद अब पाकिस्तान के नए शहरबाज शरीफ से जिनपिंग ने मुलाकात कर पाकिस्तान में रह रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।