शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आरंग विधायक और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर अचानक हमला हो गया। गनीमत रही कि इस हमले में विधायक बाल–बाल बच गए।
घटना नवागढ़ क्षेत्र की है, जहां विधायक खुशवंत साहेब एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर लौट रहे थे। तभी चारभांठा ढोलिया और भोईनाभांठा के बीच बायपास रोड पर अचानक उनकी गाड़ी पर कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने जमकर पत्थरबाज़ी कर दी।
बताया जा रहा है कि पत्थर इतनी तेज़ी से गाड़ी पर फेंके गए कि अगर वाहन की गति थोड़ी भी कम होती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस हमले से जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
घटना के तुरंत बाद विधायक के निजी स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, विधायक खुशवंत साहेब पूरी तरह सुरक्षित हैं।फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि हमला किस मकसद से किया गया था। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।