विभागीय जांच प्रक्रिया पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित, विशेषज्ञों ने दिए अहम दिशा-निर्देश

Date:

Share post:

शुभ संकेत/बिलासपुर ;-बिलासपुर रेंज अंतर्गत विभागीय जांच की प्रक्रिया एवं कार्यवाही विषय पर आज एक दिवसीय रेंज स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, बिलासपुर में किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य रेंज के अंतर्गत आने वाले जिलों के राजपत्रित व अनुसचिवीय अधिकारियों को विभागीय जांच की प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराना था।

प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा किया गया। इस सत्र में सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. आनंद तिवारी (भा.पु.से.) ने बतौर विषय विशेषज्ञ सहभागिता की। उन्होंने विभागीय जांच प्रक्रिया, उसमें होने वाली सामान्य त्रुटियों, और नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के अनुरूप जांच कैसे संपादित की जाए, इस पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।

प्रशिक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1965, पुलिस मैन्युअल व रेग्युलेशन्स के प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही की जानकारी दी गई। साथ ही, विभागीय जांच से संबंधित विभिन्न न्याय दृष्टांतों और समय-समय पर न्यायालयों द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर भी प्रकाश डाला गया।

फाइलिंग प्रक्रिया एवं व्यवहारिक कठिनाइयों पर वरिष्ठ शीघ्रलेखक एवं निरीक्षक (अ) श्री बृज बिहारी साहू ने प्रतिभागियों को दिशा-निर्देश दिए। प्रशिक्षण सत्र के अंत में प्रतिभागी अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी विशेषज्ञों द्वारा किया गया।

इस प्रशिक्षण में बिलासपुर रेंज अंतर्गत 24 राजपत्रित अधिकारी एवं 07 अनुसचिवीय अधिकारी प्रत्यक्ष रूप से शामिल हुए, जबकि रेंज अंतर्गत अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षकगण वर्चुअली उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण सत्र को अत्यंत उपयोगी एवं प्रभावी बताते हुए प्रतिभागियों ने इसे विभागीय जांच कार्यवाही को अधिक प्रभावी बनाने में सहायक बताया।

Related articles

रायपुर पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत…

शुभ संकेत/रायपुर;-कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज रायपुर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने...

बांकीमोंगरा में हुआ उप मुख्यमंत्री अरुण साव विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन में सम्मिलित

बांकीमोंगरा -: छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने रविवार को बांकीमोंगरा...

अनूपपुर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों के लिए 7 और 8 जुलाई का अवकाश घोषित

भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए कलेक्टर ने किया आदेश जारी... अनूपपुर/शुभ संकेत: जिले में आगामी 48 घंटों...

तीन दिनों से लगातार बारिश से अनूपपुर का जनजीवन, अर्थव्यवस्था दोनों हो रहे प्रभावित

अनूपपुर/शुभ संकेत: पिछले 3 दिनों से हो रही लगातार दिन रात बारिश ने अनूपपुर में जनजीवन और अर्थव्यवस्था...
error: Content is protected !!