कोरबा+: दिनांक 9/9/2025/ को शाम 4 बजे विजय नगर सामुदायिक भवन के पास एक विशेष बैठक कोयला धानी भू विस्थापित किसान संघ के अध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह तंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र भर से सैकड़ों की संख्या में भूविस्थापित मजदूर उपस्थित हुए। वर्तमान में सभी भूविस्थापितों ने जूनाडीह ख़ुसरु डीह में अपनी जमीन गेवरा खदान के लिए दी हैं कुछ लोगों को नौकरी मिली लेकिन अधिकांश किसान और छोटे खातेदार और उनके परिवार बेरोजगारी की मार झेल रहे है। गेवरा में बड़ी बड़ी आउटसोर्सिंग कंपनिया आई और चली गई लेकिन एस ई सी एल आउटसोर्सिंग कंपनी और कंपनी के दलालों के द्वारा केवल उनका शोषण शुरू से होता आया है। सभी भूविस्थापित किसान और उनका परिवार रोजगार से वंचित है कुछ लोगों को रोजगार मिला तो उन्हें भी सही तरीके से वेतन भुगतान नहीं हुआ नियम और शर्तों को ताक पर रखकर प्रबंधन और कंपनी ने मिलकर केवल शोषण ही किया है कभी खदान में कार्यरत मजदूरों को एच पी सी दर से भुगतान नहीं हुआ। बैठक में उपस्थित सभी भूविस्थापित और मजदूरों ने एक साथ इस संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए कोयला धानी भू विस्थापित किसान संघ के साथ आगे अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। और वर्तमान में गेवरा क्षेत्र में आई नई कंपनी( PNC infratech limited) में कोयला धानी भू विस्थापित किसान संघ के माध्यम से कम्पनी में नियोजन को लेकर ड्राइवर ,ऑपरेटर, हेल्पर ,मैकेनिक, सुपर वाइजर, पदों पर भर्ती के लिए दिनांक 11 /9/2025/ को सैकड़ों भूविस्थापितों के साथ सुबह 11. 30 में संगठन के अध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह तंवर के नेतृत्व में महाप्रबंधक गेवरा क्षेत्र को ज्ञापन सौंपने का संकल्प लिया। अगर भूस्थापितों के वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में गेवरा प्रबंधन के द्वारा आनाकानी की गई या उपेक्षा की गई तो भविष्य में एक बड़े आंदोलन की बात संगठन के अध्यक्ष ने कही यहां इस विषय पर भी चर्चा की गई कि जो वास्तविक भू विस्थापित है उनको उनके अर्जित जमीन को देखते हुए तत्काल भूविस्थापित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए। कार्यक्रम में काफी जगह से भूविस्थापितों और मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई प्रमुख रूप से विजयन चौहान, प्रकाश नारायण ,राजेश कुमार,राकेश कुमार,कार्तिक कुमार,शिव सिंह ,दीपक कंवर ,दिलीप कंवर,मनोज निर्मलकर,मायाराम निर्मल कर ,अर्जुन साय किरण कुमार विजयनगर ,बेल्टीकरी , बिंझरी,नराई बोध के खदान प्रभावित भूविस्थापित और मजदूर सैकड़ों की संख्या में शामिल थे।
विशेष बैठक कोयला धानी भू विस्थापित किसान संघ के अध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह तंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई
Date:


