शादी में धोखा, शादी के तीन साल बाद महिला को पता चला शॉकिंग सच, पति समेत पूरी फैमिली है फर्जी – after three years of marriage woman know shocking truth family including her husband is fake arrested for cheating

Date:

Share post:

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के जैजैपुर थाना क्षेत्र में ठगी का एक एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां तीन साल पहले एक युवती की जिस परिवार में शादी हुई थी वो सभी रिश्तेदार फर्जी निकले। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित युवती शिकायत लेकर थाने पहुंची। युवती की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए परिवार के सदस्यों का अरेस्ट कर लिया है। युवती ओडेकरा की रहने वाली है। उसने बताया कि साल 2019 में सोनादूला के रहने वाली एक फैमिली में उसकी शादी हुई थी लेकिन ये परिवार फर्जी और नकली है।

रेलवे में जॉब का दिया था झांसा
युवती ने बताया कि शादी के समय आरोपियों ने झांसा दिया कि दूल्हा अरविंद रायगढ़ में रेलवे में जॉब करता है। लड़के वाले खुद रिश्ता लेकर लड़की वालों के घर पहुंचे थे। आरोपियों ने युवती की फैमिली से कहा कि हमे शादी में कोई सामान नहीं चाहिए। आपको जो भी देना है हमें कैश दीजिएगा। जिसके बाद लड़की के पिता ने 10 लाख रुपए दहेज में दिए थे। शादी तय होने के बाद अप्रैल 2019 में युवती की शादी अरविंद से जांजगीर के शिव मंदिर में हुई।


Kannauj News: ऐसे कौन करता है भला?… सुहागरात पर दुल्हन ने कर डाली अजब डिमांड, सुनकर हैरान रह गया दूल्हाशादी के बाद नहीं ले गया ससुराल

शादी के बाद अरविंद युवती को अपने घर लेकर जाने की जगह लड़की के ही घर में रहने लगा। युवती जब भी उसे ससुराल लेकर जाने के लिए कहती वह कोई ना कोई बहाना बनाकर युवती की बात को काट देता था। अरविंद करीब तीन साल तक ससुराल में रहा इस दौरान दोनों की एक बेटी भी हुई।

मां को कैंसर है कहकर घर से हुआ फरार
एक दिन आरोपी अरविंद ने युवती और उसके परिवार वालों से कहा कि उसके मां की तबियत बहुत खराब है उसे कैंसर हो गया है और इलाज के लिए पैसों की जरूरत है। उसने युवती की फैमली से 3.80 लाख रुपए उधार लिए और घर से चला गया। युवती इस दौरान कई दिनों तक संपर्क करती रही लेकिन अरविंद से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ। बाद में छानबीन में पता चला की पूरा परिवार ही फर्जी है।

गिरोह में शामिल थे ये लोग
युवती को बताया गया कि अरविंद चंद्रा, दिलहरण महंत, आनंद राम, सक्ती निवासी विमला चौहान और ब्रजराजनगर निवासी पनिका दास सभी खुद को एक ही फैमली के मेंबर बताते थे। बाद में पता चला कि अरविंद ने खुद का नाम विवेक दास रखकर शादी थी। विमला चौहान का नाम चमेली बाई बताते हुए उसे उसे अपनी मां बताया। वहीं आनंद राम को अपना बड़ा भाई, दिलहरण महंत को रिश्तेदार और पनिका दास को अपना मामा बताया था।

आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस
जैजैपुर थाना प्रभारी डीआर टंडन के अनुसार, आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूर कर लिया है। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है कि उन्होंने पहले भी इस तरह की कोई वारदात की है या नहीं।

Related articles

अब 10 साल से बड़े बच्चे खुद चला सकेंगे अपना बैंक अकाउंट, RBI का नया निर्देश

शुभ संकेत/देश;-अब 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे अपने बैंक अकाउंट को स्वतंत्र रूप से ऑपरेट कर...

छत्तीसगढ़ में तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी, बिलासपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-मौसम विभाग ने तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर...

बिलासपुर;-इंस्टाग्राम में लाइव आकर नाबालिग युवक ने की आत्महत्या, सरकंडा क्षेत्र के कुटीपारा जंगल की घटना..

शुभ संकेत/ बिलासपुर;-बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हाटी जंगल में एक 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी का शव...

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में...
error: Content is protected !!